Rajasthan Local News: सीकर के माधोपुर में जन्म के 48 घंटे बाद ही नवजात बच्ची को फेंक देने का मामला सामने आया है। बच्ची रातभर खेत में लावारिस हालत में पड़ी रही। सुबह बच्ची के रोने की आवाज सुनकर लोग पहुंचे। तो मामले का पता चला। बच्ची को स्थानीय लोगों ने गंभीर हालत में हाॅस्पिटल में भर्ती कराया। बच्ची की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार माधोपुर के एक गांव में बच्ची को खेत में फेंक दिया गया था। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर गोबर फेंकने आई दो युवतियां बच्ची के पास पहुंची। पास जाकर देखा तो बिना कपड़ों में नवजात बच्ची रो रही थी। युवतियों ने अपने परिजनों को बुलाकर बच्ची को अस्पताल पहुंचाया। नवजात के शरीर पर खरोंच के निशान थे।
और पढ़िए –Mumbai Pollution: दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बना मुंबई, जानें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का हाल
परिजनों की तलाश में जुटी बच्ची
कड़ाके की ठंड में बच्ची बिना कपड़ों में रहने के कारण शरीर में अकड़न है। नवजात की हार्ट बीट भी कम है। डाॅक्टरों के अनुसार बच्ची 9 महीने की है और 48 घंटे पहले ही उसका जन्म हुआ है। वहीं, पुलिस भी अस्पताल से मिली जानकारी के आधार बच्ची के परिजनों की तलाश में जुटी है।
और पढ़िए –देश से जुड़ीखबरेंयहाँ पढ़ें