---विज्ञापन---

राजस्थान

JEE-मेंस में कोटा के ओमप्रकाश ने किया टॉप, ऑल इंडिया टॉपर बने एलन कोटा के छात्र

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देर रात जेईई-मेंस अप्रैल सेशन के रिजल्ट के साथ ही ऑल इंडिया रैंक और एडवांस्ड की एलिजिबिलिटी रिलीज कर दी। कोटा में कोचिंग करने वाले ओमप्रकाश बेहरा ने ऑल इंडिया में पहली पोजिशन हासिल की है।

Author Reported By : kj.srivatsan Edited By : Deepti Sharma Updated: Apr 19, 2025 10:50
Kota Omprakash topped JEE Mains
Kota Omprakash topped JEE Mains

जेईई मेंस 2025 में देशभर के लाखों छात्रों को पीछे छोड़ते हुए ओमप्रकाश बेहरा ने परफेक्ट स्कोर के साथ ऑल इंडिया टॉप किया है। ओमप्रकाश एलन करियर इंस्टीट्यूट कोटा के रेगुलर क्लासरूम स्टूडेंट हैं और उन्होंने जेईई मेंस जनवरी सेशन में 300 में से 300 अंक हासिल किए हैं। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर निवासी ओमप्रकाश का परिवार शिक्षा क्षेत्र से जुड़ा है। पिता कमलकांत बेहरा ओडिशा प्रशासनिक सेवा में हैं, वहीं मां स्मिता रानी बेहरा कॉलेज में लेक्चरर हैं। बेटे की पढ़ाई के लिए वे पिछले तीन साल से कोटा में ही उसके साथ रह रही हैं। ओमप्रकाश का जन्म 12 जनवरी 2008 को हुआ था और वे दसवीं कक्षा में 92 प्रतिशत अंक हासिल कर चुके हैं।

कोटा में कंटेंट और कम्पीटिशन दोनों बेस्ट- ओमप्रकाश

अपनी सफलता का श्रेय एलन कोटा की पढ़ाई प्रणाली को देते हुए ओमप्रकाश कहते हैं कि यहां की फैकल्टीज बहुत अनुभवी हैं और स्टडी मटीरियल बेहद सटीक होता है। वीकली टेस्ट से मुझे अपनी कमजोरियां समझने में मदद मिली और हर टेस्ट के बाद सेल्फ एनालिसिस कर गलतियों को सुधारने का प्रयास करता रहा।

---विज्ञापन---

उन्होंने बताया कि उनका सक्सेस मंत्र है- ‘जो हो चुका है उस पर नहीं, जो हो रहा है उस पर फोकस करो। ओमप्रकाश का मानना है कि मोबाइल फोन छात्रों का ध्यान भटकाते हैं। इसलिए उन्होंने खुद से दूरी बनाई हुई है। वे रोजाना 8 से 9 घंटे की सेल्फ स्टडी करते हैं।

आईआईटी मुंबई के लिए लक्ष्य तय

अब ओमप्रकाश जेईई एडवांस्ड की तैयारी में जुटे हुए हैं। उनका लक्ष्य है कि वे आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करें। खाली समय में उन्हें नॉवेल्स पढ़ना पसंद है।

---विज्ञापन---

मां ने निभाई कोच, केयरटेकर और गाइड की भूमिका

ओमप्रकाश की मां स्मिता रानी बेहरा ने बेटे की पढ़ाई के लिए अपने करियर से तीन साल का ब्रेक लिया और कोटा आकर उसकी देखभाल की। मां के इस समर्पण को ओमप्रकाश अपनी सफलता में बेहद अहम मानते हैं।

ये भी पढ़ें- पानी नहीं… तो दुल्हन नहीं, राजस्थान के इस गांव में लड़कों की शादी का पानी से क्या है कनेक्शन?

First published on: Apr 19, 2025 10:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें