न्यूज 24 टुडेज चाणक्या के सर्वे के मुताबिक राजस्थान में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। कांग्रेस को 199 में से 101 सीटें मिल सकती हैं जबकि बीजेपी को 89 सीटें मिल सकती हैं।

---विज्ञापन---
Rajasthan Election Exit Poll Results 2023: 199 विधानसभा सीटों वाले प्रदेश राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान हुआ था। प्रदेश में इस बार किसकी सरकार बनेगी यह तीन दिसंबर को मतगणना के बाद ही साफ होगा लेकिन आज आने वाले एग्जिट पोल कुछ इशारा जरूर करेंगे कि जनता का रुख किसकी ओर है।
प्रदेश में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। बता दें कि इस बार राजस्थान में लगभग 75 फीसदी मतदान हुआ था। भाजपा के नेता मान रहे हैं कि प्रदेश की चुनावी परंपरा के अनुसार इस बार सरकार भगवा दल की बनेगी वहीं कांग्रेस को अपनी जीत का पूरा भरोसा है।
न्यूज 24 टुडेज चाणक्या के सर्वे के मुताबिक राजस्थान में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। कांग्रेस को 199 में से 101 सीटें मिल सकती हैं जबकि बीजेपी को 89 सीटें मिल सकती हैं।
न्यूज 24 के सर्वे के मुताबिक राजस्थान में भी ब्राह्मण वोटर ने जमकर बीजेपी का साथ दिया है। 53 फीसदी से ज्यादा वोटर उसके पक्ष में रहे। जबकि 83 फीसदी मुस्लिम कांग्रेस के साथ रहे।
टाइम्स नाउ ETG के सर्वे के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ सकता है। सर्वे के मुताबिक बीजेपी को राज्य में 108 से 128 सीटें मिल सकती हैं। जबकि 56 से 72 सीटों तक सिमट सकती है।
राजस्थान के हड़ौती प्रांत की 17 सीटों पर आज तक अनुमान है कि यहां कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। आज तक के सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 47 फीसदी तो कांग्रेस को 44 फीसदी सीटों पर जीत मिल सकती है।
राजस्थान से पहला रुझान आ गया है। आज तक के सर्वे के मुताबिक इस बार अशोक गहलोत को कुर्सी गंवानी पड़ सकती है।
राजस्थान में इस बार बंपर वोटिंग हुई थी। माना जा रहा है कि यह चीज बीजेपी के पक्ष में जा सकती है।
न्यूज 24 पर पढ़ें राजस्थान, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।