---विज्ञापन---

RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- देश का अमन चैन बिगाड़ रहे भाजपा वाले

Rajasthan Election 2023 RLP supremo Hanuman Beniwal targeted BJP: बेनीवाल ने युवाओं के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि राजस्थान का युवा पेपर लीक से ग्रस्त है। इसलिए विक्रम सिंह गुर्जर को जिताएं। वह आपकी आवाज विधानसभा में उठाएगा मेरा आपसे वादा है।

Edited By : khursheed | Updated: Nov 18, 2023 18:00
Share :
RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- देश का अमन चैन बिगाड़ रहे भाजपा वाले

Rajasthan Election 2023 RLP supremo Hanuman Beniwal targeted BJP: टोंक, (रविश टेलर)। राजस्थान में तीसरे विकल्प की तलाश में निकले आरएलपी ओर एएसपी के गठबंधन के दोनों नेता हनुमान बेनीवाल ओर चंद्रशेखर आजाद शनिवार को टोंक जिले पहुंचे। यहां पर वे दूनी गांव में आरएलपी के उम्मीदवार विक्रमसिंह गुर्जर के समर्थन में सभा करने हेलीकॉप्टर से आए और सभा को सबोधित करते हुए बेनीवाल ने कहा कि मैं डरने वाला नही हूं न झुकने वाला नही हूं। मैंने मंत्री पद ठुकरा दिया लेकिन किसानों का साथ नही छोड़ा और आज राजस्थान में जंगलराज ओर माफिया राज है, जिसको खत्म करने के लिए हमारे संगठन के प्रत्याशियों को वोट देना होगा। वहीं, चंद्रशेखर आजाद ने बेनीवाल को राजस्थान का भावी मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि भाजपा वाले राजस्थान और देश का अमन चैन बिगाड़ रहे हैं जिससे बचकर रहना होगा ।

आरएलपी सुप्रीमो ओर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने टोंक के दूनी में आरएलपी के प्रत्याशी विक्रम सिंह गुर्जर के समर्थन में सभा के संबोधन की शुरुआत भगवान डिग्गी कल्याण सहित आसपास के देवी देवताओं के जयकारों के साथ की। बेनीवाल ने टोंक जिले के तीनों आरएलपी ओर एएसपी गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत के लिए वोट मांगे मांगते हुए कहा कि राजस्थान में अपराध के दंश को राजस्थान की जनता ने झेला है,आज राजस्थान अपराधियो की शरण स्थली बन गया है। गैंग वार राजस्थान में खूब फल फूल रहा है। साथ ही बजरी माफियाओ का राजस्थान में आतंक है और टोंक में यह खूब देखने को मिल रहा है, उन्होंने कहा कि अगर सचिन पायलट मुख्यमंत्री होते तो मेरे तीनों विधायक सचिन पायलट का साथ देते।

---विज्ञापन---

मारवाड़ में तूफान चल रहा

बेनीवाल ने युवाओं के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि राजस्थान का युवा पेपर लीक से ग्रस्त है। इसलिए विक्रम सिंह गुर्जर को जिताएं। वह आपकी आवाज विधानसभा में उठाएगा मेरा आपसे वादा है। राजस्थान में न कांग्रेस की आंधी है न भाजपा की। राजस्थान में तो युवाओं का जोश चल रहा है। मैंने कांग्रेस ओर भाजपा को भगाने के लिए आपको झंडा ओर डंडा दे दिया है, मारवाड़ में तूफान चल रहा है। आरएलपी-एएसपी के प्रत्याशी को आप टोंक ओर निवाई और देवली उनियारा से जिताकर भेजेंगे। ऐसा मुझे विश्वाश है। आज राजस्थान में कोई सुरक्षित नही है, आज बहन बेटियां असुरक्षित है, राजस्थान में कानून का भय नही है। इसके साथ ही बेनीवाल ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मेरा संघर्ष आपने देखा है। मैंने मोदी से टक्कर ली और मोदी का समाना किया, मैंने मंत्री पद ठुकराकर किसानों के सम्मान की लड़ाई लड़ी। इसलिए अगर आपने इस सेमीफाइनल में कांग्रेस और भाजपा को भगा दिया तो आप लोगों का मान-सम्मान आपको मिलेगा।

ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: ‘कांग्रेस स्वभाव से ही दलित विरोधी’, पढ़ें-भरतपुर में पीएम मोदी ने क्या कुछ कहा

---विज्ञापन---

राजस्थान में लेपर लीक से युवा परेशान

वहीं सभा को संबोधित करते हुए आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद रावण ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री इस सभा मे मौजूद भीड़ की आधी भीड़ भी नही जुटा पा रहे हैं। चंद्रशेखर आजाद ने आगे कहा कि राजस्थान में भाजपा-कांग्रेस ने टिकट छिपकर बांटे जबकि हमने टिकट खुले में बांटे। हम सबको साथ लेकर चलने के लिए आए हैं। आज राजस्थान में लेपर लीक से युवा परेशान है, सरकार युवाओ के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है।  चंद्रशेखर आजाद ने हनुमान बेनीवाल को राजस्थान का भावी मुख्यमंत्री बताया तो गुस्सा कम करने की सलाह भी दी। वहीं उन्होंने कहा कि जिस देश मे महिलाओ और बच्चियों को देवियों के रूप में पूजा जाता हो उस देश और प्रदेश में महिलाएं और बेटियां सुरक्षित नहीं है। पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आसींद देवनारायण के मंदिर में आते हैं। तो 21 रुपये का लिफाफा डालकर कीमती वोट ले जाते हैं। जबकि राजस्थान में जितेंद्र मेघवाल, इंद्र मेघवाल तोला गुर्जर के हर मामले में में राजस्थान में हम बिना बुलाए आते हैं लेकिन सरकार दलित और बेटियों पर होते अत्याचारों पर बिल्कुल भी गंभीर नजर नही आती है।

भाजपा के लोग अमन चैन बिगाड़ने का काम कर रहे

आजाद बोले कि लोकतंत्र इसलिए नहीं आया था कि रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होगा बल्कि इसलिए आया था कि किसी गरीब के घर से राजा पैदा होगा। मेरा जनता से अनुरोध है कि वह राजस्थान में एकता को बनाकर रखें। भीम आर्मी के नेता ने युवाओ से विक्रम सिंह गुर्जर को जिताने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा के लोग अमन चैन बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। इस राजस्थान में सामंतवाद की जड़े मजबूत हैं लेकिन में भाजपा नेताओ को चैलेंज करता हूं कि अगर गुरुद्वारे की तरफ किसी ने आंख उठाई तो भारत का प्रधानमंत्री भी दिल्ली में चैन की नींद नही सो पाएगा।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में चुनाव लड़ रहे 8 नेताजी की 2-2 पत्नियां, किसी ने A और B कहा, तो किसी ने 50 की उम्र में रचाई फिर से शादी

 

HISTORY

Written By

khursheed

First published on: Nov 18, 2023 06:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें