---विज्ञापन---

Rajasthan Election 2023: मानगढ़ धाम में 9 अगस्त को राहुल गांधी की सभा, डोटासरा बोले- प्रदेश में केंद्र सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश

Rajasthan Election 2023: राहुल गांधी विश्व आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त को बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में एक रैली को संबोधित करेंगे। रैली की तैयारियों को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास सोमवार को उदयपुर पहुंचे। यहां मीडिया से मुखातिब होते हुए पीसीसी चीफ […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Aug 1, 2023 10:42
Share :
Rajasthan Election 2023, Dotsara, Radhwa reached Udaipur

Rajasthan Election 2023: राहुल गांधी विश्व आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त को बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में एक रैली को संबोधित करेंगे। रैली की तैयारियों को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास सोमवार को उदयपुर पहुंचे। यहां मीडिया से मुखातिब होते हुए पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि बीजेपी अपने नेताओं की लड़ाई का घेराव कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार के प्रति कोई आक्रोश नहीं है, केंद्र के प्रति आक्रोश है।

मेवाड़ से चुनावी शंखनाद करेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि आदिवासी दिवस राहुल गांधी मानगढ़ धाम आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो शहीद हेाता है वह देश का शहीद कहलाता है। मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा मिलना चाहिए। वहीं खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस का राम और काम कांग्रेस के साथ है। राहुल गांधी विधानसभा चुनाव का शंखनाद करने मेवाड़ आ रहे हैं।

---विज्ञापन---

बता दें कि 9 अगस्त को राहुल गांधी मानगढ़ धाम में विश्व आदिवासी दिवस पर एक रैली को संबोधित करेंगे। इसी को लेकर कांग्रेस के ये तीनों बड़े नेता तैयारियों को अंतिम रूप देने उदयपुर आए हैं। इसको लेकर उदयपुर में एक बड़ी बैठक आयोजित होगी। बैठक में उदयपुर शहर, देहात, चित्तौड़गढ़ व राजसमंद जिले के पार्टी पदाधिकारी भाग लेंगे।

ये भी देखेंः

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Aug 01, 2023 10:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें