---विज्ञापन---

Rajasthan Election 2023: चुनाव से पहले बीजेपी निकालेगी 3 रथ यात्राएं, वसुंधरा राजे की भूमिका तय, जानें क्या है रूट

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। इसी क्रम में बीजेपी अब तक प्रदेश में दो बड़े आयोजन कर चुकी है। पहला ‘जनाक्रोश अभियान’ जिसमें पूरे राजस्थान में जनसभाएं की गई थी और दूसरा ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ जिसमें बीजेपी ने कांग्रेस सरकार की विफलताओं का फेल कार्ड जारी किया था। इसी क्रम […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Aug 9, 2023 08:12
Share :
Rajasthan Election 2023, BJP Rath Yatra, cp joshi and Vasundhra Raje

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। इसी क्रम में बीजेपी अब तक प्रदेश में दो बड़े आयोजन कर चुकी है। पहला ‘जनाक्रोश अभियान’ जिसमें पूरे राजस्थान में जनसभाएं की गई थी और दूसरा ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ जिसमें बीजेपी ने कांग्रेस सरकार की विफलताओं का फेल कार्ड जारी किया था। इसी क्रम में बीजेपी अब राजस्थान में 3 परिवर्तन यात्रा निकालने जा रही है। ये यात्रा प्रदेश के तीन अलग-अलग स्थानों से निकाली जाएगी।

प्रमुख मंदिरों से शुरू होगी रथ यात्राएं

भाजपा सूत्रों की मानें तो पार्टी ने परिवर्तन यात्रा का रूट और समय और स्थान को अंतिम रूप दे दिया है। योजना के अनुसार पार्टी की प्रदेश इकाई के तीन बड़े नेता इन यात्राओं में रथ पर सवार होकर पूरे राजस्थान काे साधने का प्रयास करेंगे। तीन यात्राएं प्रदेश के तीन अलग-अलग क्षेत्रों से रवाना होगी। इसके साथ ही ये यात्राएं उस क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों से शुरू होगी। एक रथ यात्रा पर प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, दूसरे रथ पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और तीसरे पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर शामिल होगी।

---विज्ञापन---

पीएम मोदी की सभा के साथ समाप्त होगी रथ यात्राएं

भाजपा की ये तीनों रथायात्राएं 25 अगस्त से शुरू होगी और 15-20 सितंबर के आसपास समाप्त होगी। तीनों यात्राओं की समाप्ति राजधानी जयपुर में होगी। जहां पीएम मोदी जयपुर के अमरूदों के बाग मैदान में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे। बता दें कि पीएम इससे पहले भी कई बार इस जगह पर रैली कर चुके हैं। इस संबंध में पीएम मोदी से समय मांगा गया है। पीएम मोदी की सभा का समय तय होते ही पार्टी तीनों रथयात्राओं का रूट जारी कर देगी।

पूर्वी राजस्थान पर फोकस

बीजेपी इस बार के चुनाव में पूर्वी राजस्थान पर विशेष फोकस कर रही है। 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी जयपुर, धौलपुर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, करौली जिलों की तीन चैथाई सीटें हार गई थी। इसी को ध्यान में रखकर पार्टी ने तीनों रथयात्राओं की शुरूआत पूर्वी राजस्थान से करने का फैसला किया है।

---विज्ञापन---

ये भी देखेंः

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Aug 09, 2023 08:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें