Rajasthan Chief Minister Bhajan Lal Sharma received death threats: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को बुधवार को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह धमकी जयपुर सेंट्रल जेल से दी गई है। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है।
कैदी ने कंट्रोल रूम में फोन कर दी धमकी
सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स के लोकेशन को पुलिस ने जब ट्रेस किया तो यह लोकेशन जयपुर सेंट्रल जेल की निकली। जेल में बंद एक कैदी ने कंट्रोल रूम में फोन कर सीएम को जान से मारने की धमकी दी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
राजस्थान में हम निवास करते है जहाँ के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा जी को जान से मारने की धमकी मिली है। 🙄
---विज्ञापन---— Jeetu Burdak (@Jeetuburdak) January 17, 2024
जेलर और डिप्टी जेलर को किया गया सस्पेंड
जयपुर सेंट्रल जेल से फोन आने के चलते जेलर और डिप्टी जेलर को सस्पेंड कर दिया गया है। सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिर जेल में मोबाइल फोन और सिम कार्ड कैसे पहुंचा। इस मामले में लाल कोठी थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं जोगेश्वर गर्ग, जिन्हें राजस्थान विधानसभा में बनाया गया मुख्य सचेतक
राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली 115 सीटें
बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी ने सबको चौंकाते हुए भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया था। इस चुनाव में भाजपा को 115 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस को 69 सीटों से संतोष करना पड़ा। राजस्थान में इस बार भी हर पांच साल में सरकार बदलने का रिवाज बरकरार रहा। राज्य में चुनाव से पहले कांग्रेस की सरकार थी और अशोक गहलोत मुख्यमंत्री थे। राज्य में कुल 199 सीटों पर चुनाव हुआ था। भाजपा ने इस चुनाव में अपने कई सांसदों को भी उतार दिया था।
यह भी पढ़ें: कौन हैं टीकाराम जूली? जिन्हें राजस्थान कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाने की हो रही चर्चा