---विज्ञापन---

Rajasthan: विधानसभा में ‘हनुमान बेनीवाल’ का अब एक भी विधायक नहीं, नतीजों के बाद जानें उपचुनाव के 5 रोचक तथ्य

Rajasthan By Election Result 2024: सलूंबर विधानसभा सीट पर बीजेपी की शांता देवी महज 1200 वोट से चुनाव जीती हैं।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Nov 23, 2024 18:48
Share :
Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Result
Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Result

केजे श्रीवत्सन, जयपुर

Rajasthan By Election Result 2024: राजस्थान में हुए 7 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है। यहां सात में से कुल 5 सीटों खींवसर, झुंझुनूं, सलूंबर, देवली-उनियारा और रामगढ़ पर भाजपा ने अपना विजय पताका लहराया है। जबकि दौसा से कांग्रेस के दीनदयाल बैरवा 2300 वोट से विजयी रही। वहीं, चौरासी सीट से BAP प्रत्याशी अनिल कटारा कुल 22000 वोटों से जीतें हैं। आइए आपको उपचुनाव के नतीजों के बाद विधानसभा उपचुनाव के कुछ रोचक तथ्य बताते हैं।

---विज्ञापन---

1 राजस्थान में भजनलाल सरकार के एक मंत्री की शपथ ने बीजेपी की खींवसर में जीत से साख बचाई। यहां पर स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने बीजेपी के चुनाव हारने पर अपनी मुछें कटवाने की शपथ ली थी और भाजपा प्रत्याशी कि यहां जीत हुई। जबकि दूसरे मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा की दौसा में हार सवाल खड़े कर दिए हैं।

2 कांग्रेस प्रत्याशियों की 7 सीटों में से तीन सीटों पर जमानत जप्त हुई है। इन सीटों के नाम हैं चौरासी, सलूंबर और खींवसर।

3 आदिवासी बेल्ट की दो सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव हुए सलूंबर और चौरासी में से केवल चौरासी सीट पर ही भारतीय आदिवासी पार्टी चुनाव जीत पाई।

4 हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का अब विधानसभा में कोई विधायक नहीं होगा। साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में भी केवल हनुमान बेनीवाल ही एकमात्र विधायक जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। नागौर से सांसद बनने के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया था और यहां पर हुए उपचुनाव में उन्होंने अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल को मैदान में उतारा था, जो चुनाव हार गई हैं।

5 विधानसभा में बढ़ेगी एक महिला विधायक की संख्या। सलूंबर से बीजेपी की महिला प्रत्याशी शांता देवी मीणा ने चुनाव जीता है।

6 बीजेपी ने दौसा में रि-काउंटिंग की मांग की। जिसे तत्काल मान लिया गया और रि काउंटिंग में भी कांग्रेस प्रत्याशी डी सी बेरवा चुनाव जीते।

7 सलूंबर में सबसे छोटी जीत दर्ज की गई। यहां बीजेपी की शांता देवी महज 1200 वोटो से चुनाव जीती हैं।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Nov 23, 2024 06:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें