Rajasthan Congress Second Candidates List, नई दिल्ली/जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस पार्टी ने रविवार शाम को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। 43 नामों की इस लिस्ट में बाड़मेर से मेवाराम जैन का नाम फाइनल हुआ है, जो इस बार लगातार तीसरी बार चुनाव मैदान में होंगे। सांचौर से उम्मीदवार घोषित मंत्री सुखराम बिश्नोई को पार्टी ने इस बार लगातार चौथी बार चांस दिया है। अब से पहले के तीन चुनावों में से सुखराम दो बार विजयी रहे हैं, वहीं इस सीट पर भाजपा देवजी पटेल को बना प्रत्याशी चुकी है। बड़ी बात यह है कि कांग्रेस की सूची में 36 सिटिंग विधायकों के नाम शामिल हैं। आलाकमान ने पुराने चेहरों पर भरोसा जताया है। इसी के साथ 5 साल साथ खड़े रहे निर्दलीय विधायकों को भी टिकट देकर पूरी तरह से अपना बना लिया है। सोजत से निरंजन आर्य को, मारवाड़ जंक्शन से निर्दलीय विधायक खुशीवीर सिंह, सिरोही से निर्दलीय विधायक संयम लोढा को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
रविवार को जारी कांग्रेस के 43 उम्मीदवारों के नाम
यह भी पढ़ें: राजस्थान के इन गांवों में आज भी ऊंट पर बैठकर वोट डालने जाते हैं लोग
<
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव, 2023 के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा जारी उम्मीदवारों की दूसरी सूची। pic.twitter.com/NKPoQg0KPi
— Congress (@INCIndia) October 22, 2023
>
जानें कौन हैं राजस्थान की वो 9 देवियां, जिन्हें भाजपा ने विधानसभा चुनाव में बनाया उम्मीदवार, देखें सूची
कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में टोंक जिले से नहीं आया कोई नाम
गौरतलब है कि शनिवार को ही कांग्रेस ने राजस्थान में 33 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। इसमें सरदारपुरा से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तो टोंक से पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को एक बार फिर मैदान में होंगे। पार्टी की इस लिस्ट में भी पहली सूची की तरह मुख्यमंत्री द्वारा दौसा जिले की सीटों पर घोषित उम्मीदवारों में से एक नाम शामिल है। पार्टी ने दौसा विधानसभा हलके से मुरारी लाल मीणा को फिर से प्रत्याशी बनाया है, जिनका नाम गहलोत ने सिकराय रैली के मंच से ही घोषित कर दिया था। हालांकि दूसरी लिस्ट में टोंक जिले की किसी भी विधानसभा के लिए कोई नाम घोषित नहीं किया गया है। देवली, उनियारा, निवाई और मालपुरा, टोडारायसिंह विधानसभा सीटों पर नेता बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि वो पार्टी के बैनर से जनता के बीच जा सकें और पार्टी के मिशन रिपीट नामक यज्ञ में अपनी जीत की आहूति डालने के लिए अगली तैयारी करना शुरू कर दें।
और पढ़ें: राजस्थान चुनाव में एक बार फिर हाॅट सीट बनी यह विधानसभा, दोनों पार्टियों ने उतारे दिग्गज उम्मीदवार