Rajasthan Assembly Election 2023: सवाईमाधोपुर सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी किरोड़ी लाल मीणा ने रविवार को गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने लक्ष्मणगढ़ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद सिंह डोटासरा को आड़े हाथों लिया। उन्होंने जनसभा में मौजूद जनता को पूछा कि ‘रीट के पेपर कहां मिलेंगे तो लोगों ने जवाब दिया नाथी तेरे बाडे़ में’। इस दौरान किरोड़ी ने भ्रष्टाचार, पेपरलीक और किसानों की कर्जमाफी से जुड़े मुद्दों को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरा।
किरोड़ीलाल ने कहा कि गहलोत के काल में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। बता दें कि किरोड़ी भाजपा प्रत्याशी प्रभुलाल सैनी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 19 बार पेपरलीक हुए लेकिन सीएम ने कोई जांच नहीं कराई। पेपरलीक के मामलों में उनके कई मंत्री शामिल थे। इसके बाद हमनें ईडी से शिकायत की। इसके बाद जब ईडी आई तो उन्होंने सुपड़ा साफ करके चली गई।
आज टोंक ज़िले की निवाई-पीपलू विधानसभा क्षेत्र के दतवास में भाजपा प्रत्याशी श्री रामसहाय वर्मा के समर्थन में आयोजित आमसभा को राज्यसभा सांसद श्री @DrKirodilalBJP एवं राष्ट्रीय मंत्री डॉ. @alka_gurjar ने संबोधित कर क्षेत्रवासियों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान… pic.twitter.com/94SrxnL6XD
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) November 19, 2023
---विज्ञापन---
मेरी पगड़ी की लाज रखना
प्रभुलाल सैनी के समर्थन में सभा को संबोधित करने आए किरोड़ी ने अपनी पगड़ी उतारकर प्रभुलाल को पहना दी। उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि प्रभुलाल जी मेरे मित्र हैं। मैंने अपनी पगड़ी इनको पहना दी है। अब आपको इस पगड़ी की लाज रखनी है। आपको मेरी बात रखकर हिंडोली में प्रभुलाल को जिताना है। किरोड़ी के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि हिंडोली का मीणा वोट प्रभुलाल के पक्ष में जा सकता है।
वहीं सभा को संबोधित करते हुए प्रभु लाल सैनी ने कहा कि गहलोत सरकार ने किसानों को कर्ज में दबा दिया। सैनी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने 10 दिनों में कर्ज माफ करने का वादा किया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद लोगों को भयमुक्त माहौल मिल सकेगा।