---विज्ञापन---

राजस्थान की 4 सीटें कांग्रेस-भाजपा के लिए सिरदर्द! दोनों पार्टियां ढूंढ रही कद्दावरों का विकल्प

Rajasthan Assembly Election 2023 Gehlot Pilot Rathore Diya Kumari: राजस्थान चुनाव में भाजपा के 2 दिग्गज चेहरों के सामने कांग्रेस को उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Oct 25, 2023 08:42
Share :
Rajasthan Assembly Election 2023 Gehlot Pilot Rathore Diya Kumari
Rajasthan Assembly Election 2023 Gehlot Pilot Rathore Diya Kumari

Rajasthan Assembly Election 2023 Gehlot Pilot Rathore Diya Kumari: राजस्थान चुनाव में भाजपा के 2 दिग्गज चेहरों के सामने कांग्रेस को उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं। इसलिए पार्टी ने इन दोनों सीटों को होल्ड पर रख दिया है। ये दो उम्मीदवार है दीया कुमारी और राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़। वहीं दूसरी ओर भाजपा को भी सीएम गहलोत और सचिन पायलट के सामने उम्म्ीदवार नहीं मिल रहे हैं। पार्टियां इन चारों चेहरों के समक्ष ऐसे उम्मीदवार को उतारना चाहती है ताकि चारों नेता अपने क्षेत्र के बाहर प्रचार करने जा ही नहीं सके। और इसलिए दोनों ही पार्टियों फिलहाल इन सीटों को होल्ड पर रख दिया है।

दीया कुमारी का प्रतिद्वंदी तलाश रही कांग्रेस

सूत्रों की मानें तो दोनों ही पार्टियां अंदरखाने चेहरों की तलाश में जुटी हैं। सूत्रों की मानें तो भाजपा ने जब दीया कुमारी को विद्याधर नगर से टिकट नहीं दिया था तब तक इस सीट पर कांग्रेस की ओर से सीताराम अग्रवाल का नाम चल रहा था। लेकिन जब से भाजपा ने इस सीट ने जयपुर राजपरिवार की पूर्व सदस्य को टिकट दिया है कि इसके बाद से कांग्रेस यहां से राजपूत चेहरे की तलाश में जुटी है। कांग्रेस ने इसके लिए दो राजपूत नेताओं से संर्पक साधा। पहले प्रताप सिंह खाचरियावास और दूसरे हैं पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह। लेकिन सूत्रों की मानें तो उन्होंने भी मना कर दिया है।

राठौड़ के सामने कटारिया ने लड़ने से किया इंकार

वहीं भाजपा ने जयपुर ग्रामीण की झोटवाडा़ सीट से जयपुर ग्रामीण के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को प्रत्याशी बनाया है। भाजपा द्वारा राठौड़ को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से गहलोत सरकार में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। वहीं गहलोत समेत सभी प्रत्याशी गहलोत को मनाने में जुटे हैं। इस बीच उनका मार्कशीट विवाद भी सामने आ गया है। अगर पार्टी कटारिया को मना भी लेती है तो अब कोई फायदा पार्टी को नहीं होने वाला है।

सीएम के सामने जोधपुर राजपरिवार को उतारने की तैयारी

कांग्रेस ने भी जोधपुर की सरदारपुरा सीट से सीएम अशोक गहलोत को चुनावी मैदान में उतारा है। वे यहां से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं। भाजपा को सीएम के सामने कोई ऐसा उम्मीदवार नहीं मिल रहा है जो उनको कड़ी टक्कर दे सकें। क्योंकि पार्टी इस सीट से चुनाव जीतना नहीं चाहती लेकिन मजबूत उम्मीदवार उतारकर सीएम गहलोत को अपनी सीट पर ही फंसाना चाहती है ताकि पूरे प्रदेश में उनके दौरे नहीं हो सके। वहीं सूत्रों की मानें तो पार्टी जोधपुर राजपरिवार के पूर्व सदस्य गजसिंह के संपर्क साधे हुए हैं। इस बीच खबर थी कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सरदारपुरा से चुनाव लड़ सकते हैं।

पायलट के सामने कौन होगा भाजपा का उम्मीदवार?

कांग्रेस के एक ओर प्रत्याशी है, जिनके सामने भाजपा किसी मजबूत उम्मीदवार की तलाश में जुटी है। सीट का नाम टोंक है और उम्मीदवार है सचिन पायलट। भाजपा रणनीति के तहत पायलट के सामने किसी ऐेसे उम्मीदवार को उतारना चाहती है जो उनको कड़ी टक्कर दे सकें। पार्टी ने उनके सामने टोंक सवाईमाधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया को उतारने की सोची। लेकिन जौनपुरिया ने विधानसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया।

First published on: Oct 25, 2023 08:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें