---विज्ञापन---

Rajasthan Election 2023: भाजपा प्रत्याशी सिद्धि कुमारी 5 साल में बनीं अरबपति, बीकानेर पूर्व से लड़ रहीं चुनाव

Rajasthan Assembly Election 2023 Bikaner East BJP candidate Siddhi Kumari affidavits: चुनाव के लिए बाडमेर पूर्व की भाजपा प्रत्याशी सिद्धि कुमार ने चुनाव आयोग में नामांकन के दौरान हलफनामा दायर किया।

Edited By : Om Pratap | Updated: Nov 5, 2023 21:28
Share :
Rajasthan Assembly Election 2023 Bikaner East BJP candidate Siddhi Kumari affidavits
बाडमेर पूर्व से भाजपा प्रत्याशी सिद्धि कुमारी के नामांकन के दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल उनके साथ थे।

Rajasthan Assembly Election 2023 Bikaner East BJP candidate Siddhi Kumari affidavits: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग में कुछ ही दिन बचे हैं। कांग्रेस, भाजपा समेत जिन पार्टियों के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो गया है, वो अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार में जुटे हैं। इस बीच नामांकन भी जारी है। नामांकन के दौरान नेताओं की ओर से दिए जा रहे हलफनामे से कुछ दिलचस्प जानकारियां भी सामने आ रहीं हैं।

चुनाव के लिए बाडमेर पूर्व की भाजपा प्रत्याशी सिद्धि कुमार ने चुनाव आयोग में नामांकन के दौरान हलफनामा दायर किया। इसमें उन्होंने जानकारी दी है कि पांच सालों में उनकी संपत्ति इतनी बढ़ गई कि वे करोड़पति से अरबपति बन गईं। 2018 के विधानसभा चुनाव में दिए गए हलफनामे के मुताबिक, सिद्धि कुमारी की संपत्ति 8.89 करोड़ रुपये थी, जो 2023 में बढ़कर 1.11 अरब रुपये से अधिक हो गई है।

---विज्ञापन---

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धि कुमारी की दादी सुशीला कुमार का इसी साल मार्च में लंबी बीमारी के बाद निधन हुआ था। निधन के बाद सुशीला कुमारी की संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा सिद्धि कुमारी की संपत्ति में जुड़ा है। इस वजह से उनकी संपत्ति में जबरदस्त इजाफा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, सुशील कुमारी बीकानेर की पूर्व राजपरिवार की सदस्य थीं। उनकी संपत्ति में से 80 करोड़ से अधिक की रकम सिद्धि कुमारी की संपत्ति में जुड़ी है।

अचल संपत्ति 30 लाख से बढ़कर 85.78 करोड़ हुई

हलफनामे के मुताबिक, सिद्धि कुमारी की अचल संपत्ति 30 लाख रुपये से बढ़कर 85.78 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि उनकी चल संपत्ति जो 2018 में 3.67 करोड़ रुपये थी, वो बढ़कर 16.52 करोड़ रुपये हो गई है। उधर, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को नामांकन दाखिल किया था। उनके हलफनामे के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री की ज्वैलरी और कैश में बढ़ोतरी हुई है। उनके गहनों की कीमत बढ़कर 2.40 करोड़ रुपये हो गई है, जो 2018 में 1.08 करोड़ थी।

वसुंधरा राजे की कैश में भी इजाफा हुआ है। 2018 में उनके पास 1.29 लाख रुपये कैश था, जो पांच साल में बढ़कर 2.05 लाख रुपये हो गई है। इसके अलावा, 2018 में बैंक में 51.24 लाख रुपये थे, जो पांच साल में बढ़कर 58.74 लाख रुपये हो गई है।

बता दें कि राजस्थान में नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 6 नवंबर यानी सोमवार है। 200 सदस्यों वाले राजस्थान विधानसभा के लिए 25 नवंबर को वोटिंग होगी, जिसका परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किया जाएगा।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Nov 05, 2023 09:28 PM
संबंधित खबरें