---विज्ञापन---

Prayagraj Mahakumbh से पहले रेलवे का बड़ा ऐलान, ट्रेन के टर्मिनल में हुए बदलाव

Prayagraj Mahakumbh Train Route Diverted: प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज होने वाला है। ऐसे में भारतीय रेलवे ने भी ट्रेनों के रूट में बदलाव करने शुरू कर दिए हैं। राजस्थान से ऐसी ही एक खबर सामने आई है।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Sep 10, 2024 15:37
Share :
train

Prayagraj Mahakumbh Train Route Diverted: यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं। संगमनगरी में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक कुंभ का आगाज होने जा रहा है। भारतीय रेलवे ने भी महाकुंभ की तैयारी शुरू कर दी है। महाकुंभ के दौरान रेलवे कई जगहों से स्पेशल ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएगा। वहीं प्रयागराज के रूट की व्यस्तता को देखते हुए भी रेलवे ट्रेनों में कई बड़े बदलाव करने वाला है। इसी कड़ी में बीकानेर-प्रयागराज के भी टर्मिनल बदलने का ऐलान किया गया है।

ट्रेनों का टर्मिनल बदला

महाकुंभ के दौरान राजस्थान से प्रयागराज जाने वालों की भी काफी भीड़ होगी। ऐसे में रेलवे ने कुछ ट्रेनों के टर्मिनल बदलने का फैसला किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने प्रेस रिलीज जारी करके इसकी जानकारी दी है। इसके अनुसार शेखावटी, अंचल, झुंझुनू, चुरू, सीकर से होकर गुजरने वाली ट्रेन प्रयागराज -बीकानेर एक्सप्रेस का टर्मिनल बदलने वाला है। 10 जनवरी 2025 से 27 फरवरी 2025 तक यह ट्रेन प्रयागराज स्टेशन की बजाए सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से संचालित होगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- GST काउंसिल की मीटिंग में क्या-क्या हुआ सस्ता? 4 पॉइंट में पढ़ें तमाम बड़े फैसले

ये होगा ट्रेन का नया शेड्यूल

बता दें कि गाड़ी संख्या 12403 प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस 10 जनवरी 2025 से 27 फरवरी 2025 तक सूबेदारगंज स्टेशन से रात 23:15 बजे राजस्थान के बीकानेर के लिए प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगली सुबह 8:25 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर 12404 बीकानेर-प्रयागराज एक्स्प्रेस 10 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक सुबह 7:35 बजे बीकानेर से छूटेगी और शाम को 4:40 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी।

---विज्ञापन---

डायवर्ट होंगी कई ट्रेनें

भारतीय रेलवे ने झुंझुनू, लोहारू, चिड़ावा, सादुलपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है। बेशक महाकुंभ की तारीखें अभी काफी दूर है। मगर रेलवे की तैयारियों से साफ है कि आने वाले समय में कई ट्रेनों के रूट बदल सकते हैं। राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों से प्रयागराज आने वाली ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- बिजली के घटेंगे दाम, अगर सरकार करेगी ये काम, पेट्रोल-डीजल की तरह रोजाना बदलेंगे रेट

HISTORY

Written By

Sakshi Pandey

First published on: Sep 10, 2024 03:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें