---विज्ञापन---
क्या प्रह्लाद गुंजल ओम बिरला को दे सकते हैं टक्कर? जानें कोटा-बूंदी लोकसभा सीट के समीकरण
Prahlad Gunjal Lok Sabha Election 2024: प्रह्लाद गुंजल को कांग्रेस कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतार सकती है। इस सीट पर बीजेपी नेता और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सांसद हैं। आइए जानते हैं कि प्रह्लाद गुंजल की चुनौती कितनी बड़ी होगी।

Prahlad Gunjal Lok Sabha Election 2024: राजस्थान के बीजेपी नेता प्रह्लाद गुंजल आज कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। वह जयपुर में पार्टी का दामन थामेंगे। कहा जा रहा है कि कांग्रेस उन्हें कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से मैदान में उतार सकती है। गुंजल बीजेपी के कद्दावर नेता माने जाते हैं, लेकिन वे पिछले कुछ समय से पार्टी से खफा चल रहे हैं। यदि चूरू लोकसभा सीट पर पूर्व बीजेपी नेता राहुल कस्वां की तरह ही कांग्रेस गुंजल को कोटा-बूंदी से चुनावी मैदान में उतारती है तो ये मुकाबला बेहद दिलचस्प हो जाएगा। यहां से बीजेपी नेता और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सांसद हैं। आइए जानते हैं कोटा-बूंदी लोकसभा सीट का कया है समीकरण…
दिख सकती है कांटे की टक्कर
प्रह्लाद गुंजल हाड़ौती में दिग्गज नेता माने जाते हैं। वहीं ओम बिरला की लोकप्रियता भी काफी ज्यादा है। वह पिछले दो बार से लोकसभा चुनाव जीतते आ रहे हैं। ऐसे में इस सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। अब तक हुए लोकसभा चुनावों की बात करें तो कांग्रेस के लिए ये सीट थोड़ी चुनौतीपूर्ण रही है। कांग्रेस को अब तक 4 बार ही जीत मिली है। जबकि बीजेपी ने 6 बार, 3 बार भारतीय जनसंघ और 2 बार जनता पार्टी ने इस सीट पर कब्जा जमाया है। ऐसे में ये सीट बीजेपी के लिए सुरक्षित मानी जाती रही है।
हाडोती के बब्बर शेर @PrahladGunjal जी के कॉग्रेस में आने से हाड़ौती का माहुल ही बदल जाएगा,
गुंजल साहब हाड़ौती के कद्दावर नेता माने जाते हैं निश्चत गुंजल साहब कांग्रेस में आने पर कांग्रेस की सूरत हाड़ौती में बदल जाएगी,@SachinPilot जी को हाड़ौती में एक मजबूत नेता मिल गया समझो!! pic.twitter.com/Aa1LlDhiXY
---विज्ञापन---— लेखराज गुर्जर हिंडोली बूंदी (@LekharajaB76180) March 19, 2024
4 पर बीजेपी और 4 पर कांग्रेस का कब्जा
कोटा-बूंदी सीट में 8 विधानसभा सीट शामिल हैं। इसमें कोटा उत्तर, कोटा दक्षिण के साथ ही पीपल्दा, सांगोद, रामगंजमंडी, लाडपुरा और बूंदी जिले की बूंदी और केशोरायपाटन सीट शामिल हैं। फिलहाल इन सीटों में से 4 पर बीजेपी और 4 पर कांग्रेस का कब्जा है।
शेर 🦁 @PrahladGunjal आजाद हुआ!
अब रण होगा और #रण बड़ा भीषण होगा!#मैं_भी_प्रहलाद_गुंजल 👊 pic.twitter.com/swcgQRgTff— 𝐆𝐮𝐫𝐣𝐚𝐫 𝐂𝐨𝐧𝐧𝐞𝐜𝐭 🌐 (@GurjarConnect) March 20, 2024
ये है जातिगत समीकरण
साल 2011 की जनगणना के अनुसार, यहां अनुसूचित जनजाति 20.4 फीसदी और अनुसूचित जाति के वोटर 12.76 फीसदी हैं। इस सीट पर मीणा जाति के वोटरों को निर्णायक माना जाता है। इसके साथ ही गुर्जरों की भी अच्छी खासी पैठ है। खास बात यह है कि प्रह्लाद गुंजल गुर्जर जाति से ही आते हैं। इनके अलावा ब्राह्मण और वैश्य वोटरों को भी अहम माना जाता है।
याचना नहीं अब रण होगा ।
संघर्ष महाभीषण होगा ।
जीवन-जय या कि मरण होगा ।
भाई पर भाई टूटेंगे ।
विष-बाण बूँद-से छूटेंगे ।
वायस-श्रृगाल सुख लूटेंगे ।
सौभाग्य मनुज के फूटेंगे।
आखिर तू भूशायी होगा ।
हिंसा का पर, दायी होगा।
अंत यही अब तेरा होगा ।
संघर्ष महाभीषण होगा ।।#PrahladGunjal— Prahlad Gunjal (@PrahladGunjal) March 19, 2024
आसान नहीं होगी चुनौती
पिछले 10 साल से कोटा-बूंदी लोकसभा सीट पर बीजेपी जीतती आ रही है, ऐसे में प्रह्लाद गुंजल के लिए ये चुनौती आसान नहीं होगी। हालांकि वे कांटे की टक्कर दे सकते हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में ओम बिरला ने रिकॉर्ड मार्जिन से जीत दर्ज की थी। उन्होंने 2.79 लाख वोटों से कांग्रेस उम्मीदवार रामनारायण मीणा को शिकस्त दी थी। ऐसे में ओम बिरला की मजबूत दावेदारी से इनकार नहीं किया जा सकता। देखना दिलचस्प होगा कि प्रह्लाद गुंजल का भविष्य क्या होता है।
ये भी पढ़ें: BJP नेता प्रह्लाद गुंजल Congress करेंगे जॉइन, CEC की मीटिंग में राजस्थान पर क्या हुई बात?
न्यूज 24 पर पढ़ें राजस्थान, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।









