ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी पहली बार राजस्थान के बीकानेर पहुंचे। यहां उन्होंने देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद पीएम मोदी पलाना स्थित सभास्थल पहुंचे, यहां उन्होंने अमृत स्टेशन योजना के तहत विकसित किए गए देशभर के 103 स्टेशनों का शिलान्यास किया। इसके साथ ही पीएम ने 26 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत राजस्थान के परंपरागत अभिवादन के तरीके राम-राम से की। आइये जानते हैं पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें-
1. पीएम मोदी ने कहा कि आज इस कार्यक्रम के जरिए देश के 18 से अधिक राज्यों में लाखों लोग जुड़े हुए हैं। मैं ऑनलाइन जुड़े सभी मुख्यमंत्रियों, राज्यपालों और जनप्रतिनिधियों का स्वागत करता हूं। पीएम ने कहा कि आज दुनिया भारत का विकास देखकर हैरान है। उत्तर में चिनाब जैसे ब्रिज के बनने से लोग हैरान हैं तो पूर्व में बोगीबील ब्रिज, मुंबई में समुद्र में बना अटल सेतु और दक्षिण में पांबन ब्रिज भारत की विकास के क्षेत्र में सफलता की नई कहानी गढ़ रहा है।
#WATCH | Rajasthan | Addressing a public rally in Deshnoke, Bikaner, PM Modi says, “… Today, I have come among you after seeking blessings from Karni Mata. By Her grace, our resolution of creating Viksit Bharat becomes even stronger…” pic.twitter.com/XbOzDDxYWl
— ANI (@ANI) May 22, 2025
---विज्ञापन---
2.पीएम ने कहा कि भारत ट्रेनों को आधुनिकीकरण कर रहा है। देशभर में आज 70 रूट पर वंदे भारत ट्रेन चल रही है। इसके साथ ही 34 हजार किमी. लंबे नए रेल ट्रैक बनाए गए हैं। इसके साथ ही हमारी सरकार देशभर के 1300 से अधिक स्टेशनों को आधुनिक बना रही है। इसे अमृत भारत स्टेशन नाम दिया गया है। इसके साथ ही पीएम ने कहा कि बॉर्डर के इलाकों में शानदार सड़कें बनाई जा रही हैं।
3.पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने सेना को खुली छूट दी और तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रखा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया। हमने पहलगाम हमले का बदला 22 मिनट में ले लिया। हमारी सेना ने 22 मिनट में आतंकियों के 9 ठिकाने तबाह कर दिए।
#WATCH | Rajasthan | Addressing a public rally in Deshnoke, Bikaner, PM Modi says, “… On April 22, terrorists removed the Sindoor from the foreheads of our sisters after asking about their religion. The bullets were fired in Pahalgam, but 140 crore Indians felt the pain. ‘Har… pic.twitter.com/lmEgGcy8lV
— ANI (@ANI) May 22, 2025
4.पीएम मोदी ने कहा कि जो हमारा सिंदूर मिटाने निकले थे, उनको हमने मिट्टी में मिला दिया। जो अपने हथियारों में घमंड करते थे, आज वो मलबे के ढेर में दबे हुए हैं। पीएम ने कहा कि ये ऑपरेशन सिंदूर है, ये सिर्फ आक्रोश नहीं है।
5.पीएम ने कहा कि मोदी की रगों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है। मोदी का दिमाग ठंडा है, लहू गर्म है। पीएम ने इस दौरान पाकिस्तान को लेकर कहा कि दुश्मन हमसे कभी भी सीधी लड़ाई नहीं जीत सकता।
#WATCH | Rajasthan | Addressing a public rally in Deshnoke, Bikaner, PM Modi says, “… 22 tareekh ke hamle ke jawab mein, humne 22 minutes mein aatankiyon ke 9 sabse bade thikane tabaah kar diye… Duniya aur desh ke dushmanon ne dekh liya ki jab sindoor Barood ban jata hai to… pic.twitter.com/Q1FSqGQ7jt
— ANI (@ANI) May 22, 2025
ये भी पढ़ेंः यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा
6.प्रधानमंत्री ने कहा कि एटम बम की गीदड़ भभकियों से भारत डरने वाला नहीं है। हम आतंक के आकाओं और सरपरस्तों को अलग-अलग नहीं देखेंगे। उन्हें एक ही मानेंगे। पाकिस्तान का ये स्टेट और नॉन स्टेट एक्टर वाला खेल अब नहीं चलेगा।
7.पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ आतंक को मुख्य हथियार बनाया। यह कई दशकों से चला आ रहा था। भारत में वह डर का माहौल बनाता था। लेकिन पाकिस्तान एक बात भूल गया कि अब मां भारती का सेवक सीना तानकर खड़ा है।
ये भी पढ़ेंः AAP ने संगठन में किए बड़े बदलाव, जितेंद्र तोमर को बनाया मध्यप्रदेश का प्रभारी