---विज्ञापन---

राजस्थान

श्रीगंगानगर में व्यापारी पर पेट्रोल अटैक, गोलगप्पे बेचने वाला चपेट में आने से झुलसा

Sri Ganganagar News: श्रीगंगानगर में एक रेडिमेड गारमेंट कारोबारी पर बाइक सवार 2 युवकों ने पेट्रोल अटैक किया है। घटना बुधवार रात लगभग 10 बजे की है। हालांकि इसमें कारोबारी बच गया, लेकिन उसकी दुकान के बाहर सड़क पर गोलगप्पे बेचने वाला एक व्यक्ति इसकी चपेट में आने से झुलस गया।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Sep 4, 2025 22:31
Sriganganagar news, Sriganganagar latest news, Sriganganagar police, Sriganganagar businessman, Petrol attack in Sriganganagar, श्रीगंगानगर न्यूज, श्रीगंगानगर ताजा खबर, श्रीगंगानगर पुलिस, श्रीगंगानगर व्यापारी, श्रीगंगानगर में पेट्रोल अटैक
घटना का सीसीटीवी फुटेज

Sri Ganganagar News: श्रीगंगानगर में एक रेडिमेड गारमेंट कारोबारी पर बाइक सवार 2 युवकों ने पेट्रोल अटैक किया है। घटना बुधवार रात लगभग 10 बजे की है। हालांकि इसमें कारोबारी बच गया, लेकिन उसकी दुकान के बाहर सड़क पर गोलगप्पे बेचने वाला एक व्यक्ति इसकी चपेट में आने से झुलस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी कंट्रोल रूम के जरिए मिलने पर कोतवाल पृथ्वीपाल सिंह भाटी तथा पुरानी आबादी एसएचओ ज्योति नायक स्टाफ सहित मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।

गोलगप्पे बेच रहा व्यक्ति चपेट में आने से झुलसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राधेश्याम कोठी रोड पर आदर्श पार्क के पास बुधवार रात लगभग 9:45 बजे नेहरू पार्क की ओर से एक सीडी डीलक्स बाइक पर आए दो युवक कॉर्नर की दुकान मनोकामना फैशन के सामने पहुंचे। इस दौरान युवकों ने अपनी बाइक धीमी चला रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान बाइक सवार युवकों ने एक कांच की बोतल में भरे ज्वलनशील पदार्थ को आग लगा दी। फिर इस बोतल को मनोकामना फैशन के शटर के बाहर सीढ़ियों पर बैठे मालिक को टारगेट करके फेंक दी। दूरी ज्यादा होने से यह बोतल दुकान के गेट के बाहर सड़क पर गोलगप्पे बेच रहे व्यक्ति राजकुमार केवट के पास जाकर गिरी। जिसके कारण राजकुमार केवट चपेट में आने से झुलस गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Jaipur Tanker Blast: अब तक 14 मौतें, झुलसे शवों की पहचान मुश्किल; पूर्व IAS लापता… पुलिस ऐसे लगाएगी पता

चेहरे कपड़े से ढके थे

बताया गया है कि घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अज्ञात युवक राधेश्याम कोठी-भाटिया पेट्रोल पंप की ओर से फरार होने में कामयाब रहे। वारदात के दौरान रोड पर लगभग दुकानें बंद करके व्यापारी घरों की ओर लौट चुके थे। इसलिए आरोपी तेज गति से आए और उसी तरह तेज गति से भाग निकले। आरोपियों ने चेहरे कपड़े से ढके हुए थे। इसलिए उनकी पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल झुलसे व्यक्ति का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी की है।

---विज्ञापन---

आरोपियों की पहचान करने में जुटी पुलिस

पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। अंधेरा और धुंधले फुटेज के कारण आरोपियों की पहचान करने में पुलिस को परेशानी हो रही है। कोतवाली थाना के रात्रिकालीन ड्यूटी अधिकारी हैड कांस्टेबल मुकेश मीणा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तत्काल ही पहुंच गए थे। लेकिन आरोपी हाथ नहीं आए। आरोपी नेहरू पार्क के पूर्व की तरफ की उत्तर-दक्षिण रोड से होकर घटनास्थल पहुंचे। इसके बाद भाटिया पंप गोशाला रोड की ओर निकल गए। इससे आगे के फुटेज तलाशने को जुटे हुए हैं। रात का समय होने के कारण जो फुटेज मिले हैं वे भी धुंधले हैं और पहचान में ज्यादा मदद नहीं कर पा रहे हैं।”

यह भी पढ़ें- सेब लाने कश्मीर गए थे 4 युवक, लौटते वक्त खाई में गिरा ट्रक, चारों की मौत

First published on: Sep 04, 2025 10:31 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.