---विज्ञापन---

सेब लाने कश्मीर गए थे 4 युवक, लौटते वक्त खाई में गिरा ट्रक, चारों की मौत

Sri Ganganagar Four Youth Died Road Accident In Kashmir: राजस्थान के श्रीगंगानगर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां के 4 युवकों की जम्मू-कश्मीर में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Oct 22, 2023 15:00
Share :
Rajasthan Four Youth Died Road Accident In Kashmir
Rajasthan Four Youth Died Road Accident In Kashmir

Rajasthan Four Youth Died Road Accident In Kashmir: राजस्थान के श्रीगंगानगर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां के 4 युवकों की जम्मू-कश्मीर में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। मरने वाले चारों युवक कश्मीर से सेब लाने के लिए गए थे। लेकिन वापसी में लौटते वक्त उनका ट्रक नेशनल हाईवे से नीचे खाई में जा गिरा। जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा शनिवार रात को हुआ। देर रात चारों के शव उनके पैतृक गांव लाये गए जहां आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

लौटते वक्त हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार मरने वालों में 2 युवक श्रीगंगानगर के सादुल शहर के जबकि 2 अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं। बता दें कि ट्रक ड्राइवर गगनदीप सिंह और उनका एक साथी गंगानगर की स्थानीय कंपनी में नौकरी करते हैं। वहीं जब वे सेब लाने के लिए कश्मीर जा रहे थे तो गगनदीप ने अपने दो साथी रिश्तेदारों को भी कश्मीर घूमने के लिए अपने साथ ले लिया। चारों युवक ट्रक में सेब भरकर कश्मीर से लौट रहे थे इस दौरान झज्जर कोटली में यह हादसा हो गया।

---विज्ञापन---

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों युवकों खाई से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। हादसे में चारों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो चुके थे। इसलिए पुलिस मृतकों की पहचान नहीं कर पा रही थी। इसके बाद पुलिस को एक युवक की जेब से आधार कार्ड मिला और उसी के आधार पर चारों की पहचान हो पाई।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Oct 22, 2023 03:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें