---विज्ञापन---

Ajmer News: जयपुर से जोधपुर ले जा रहे थे अफीम, पुलिस ने रास्ते में पकड़ा, वजन और कीमत उड़ा देगी होश

अजमेर से संदीप टाक की रिपोर्ट: अजमेर (Ajmer) जिले की मांगलियावास थाना पुलिस (Police) ने बड़ी कार्रवाई की है। ट्रक (Truck) में छिपाकर लाई जा रही कुल 50 किलो 258 ग्राम अफीम (Opium) सहित जोधपुर (Jodhpur) के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई अफीम की कीमत करीब एक करोड़ से अधिक बताई जा रही […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 15, 2023 16:43
Share :
Opium Smuggler

अजमेर से संदीप टाक की रिपोर्ट: अजमेर (Ajmer) जिले की मांगलियावास थाना पुलिस (Police) ने बड़ी कार्रवाई की है। ट्रक (Truck) में छिपाकर लाई जा रही कुल 50 किलो 258 ग्राम अफीम (Opium) सहित जोधपुर (Jodhpur) के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई अफीम की कीमत करीब एक करोड़ से अधिक बताई जा रही है। जांच में पुलिस मुख्यालय (Police Headquarter) का सहयोग भी लिया जाएगा।

खंगाला जाएगा तस्करों का नेटवर्क

मामले की जानकारी देते हुए अजमेर (Ajmer) एसपी चूनाराम जाट ने बताया कि मांगलियावास थाना प्रभारी सुनील ताडा को मुखबिर से सूचना मिली कि जयपुर (Jaipur) से जोधपुर (Jodhpur) की तरफ ट्रक में मादक पदार्थ छिपाकर ले जाया जा रहा है। इस पर सराधना के निकट नाकेबंदी की और ट्रक को रूकवाया। तलाशी लेने पर ट्रक की केबिन में 50 किलो 258 ग्राम अफीम मिली। आरोपी विजेश पुत्र मुन्नाराम विश्नोई व शैतानाराम पुत्र गिरधारी राम जाट को पकड़ा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच गेगल थाना प्रभारी सुनील बेडा को सौंपी गई। एसपी जाट ने बताया कि यह बड़ा मामला है और अजमेर जिले में इससे बड़ी कार्रवाई कोई नहीं हुई। इस मामले की जांच के लिए पुलिस मुख्यालय का सहयोग भी लिया जाएगा व तस्करों के पूरा नेटवर्क खंगाला जाएगा।

यह थे टीम में शामिल 

मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के विरूद्ध पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अजमेर विकास सागवान एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजमेर ग्रामीण वैभव शर्मा एवं वृताधिकारी वृत ग्रामीण ईस्लाम खान के सुपरविजन मांगलियावास पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। टीम में मांगलियावास थाना प्रभारी सुनील ताडा, एएसआई हुकम सिंह, संजीव चारण, अरविन्द कुमार, तेजपाल सिंह, राजकुमार, दिनेश डांगा, वेद प्रकाश, लक्ष्मण राम, सतीश, मुन्नाराम रिणवां, कैलाश चन्द भाटी शामिल थे।

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Jan 15, 2023 04:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें