रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में 78वें सेना दिवस परेड ‘शौर्य संध्या’ में हिस्सा लिया. इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अपने उपमुख्यमंत्रियों और सीनियर बीजेपी नेताओं के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत किया.
इस दौरान कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘मुझे मौजूदा वैश्विक हालात समझाने की जरूरत नहीं है?… युद्ध अब सिर्फ आमने-सामने की गोलीबारी तक सीमित नहीं रहा. आधुनिक युद्ध कई तरह का हो गया है. साइबर, अंतरिक्ष, ड्रोन, यहां तक कि टीवी, अखबार और मोबाइल फोन – ये सभी अब युद्ध के मैदान का हिस्सा बन गए हैं. कुछ महीने पहले ही ऑपरेशन सिंदूर हुआ था. जिस तरह से आपने बदलते युद्ध के मैदान के हालात के हिसाब से खुद को अपग्रेड किया, वह अपने आप में अनोखा है. यह सिर्फ एक मिलिट्री ऑपरेशन नहीं था, यह देश का अपनी सेना पर भरोसे का सबूत था.’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शौर्य संध्या में कहा, ऑपरेशन सिंदूर अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. जब तक आतंकवाद खत्म होकर शांति पूरी तरह स्थापित नहीं हो जाती यह जारी रहेगा. सैनिक के लिए युद्ध यज्ञशाला होती है.
उन्होंने कहा कि सोचना होगा हमारे लिए सर्वस्व कुर्बान करने वालों के लिए क्या किया. ऑपरेशन सिंदूर में देश ने अपने स्वभाव परिचय दिया है. यह सैन्य कार्रवाई नहीं बल्कि साहस के प्रतीक के रूप में याद रखा जाएगा. निस्वार्थ भाव से खुद को समर्पित करने वाले वीरों को नमन करता हूं. आज उनके कारण ही भारत सुरक्षित है. राजस्थान के वीरों ने देश के लिए रक्त देकर अद्भुद पुरुषार्थ का परिचय दिया है. यहां की विरासत मिलिट्री स्ट्रेटर्जी का पोषण करती आई है.










