---विज्ञापन---

राजस्थान

नेपाल में फंसे 700 राजस्थानी, मदद को पुलिस ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

Nepal News: नेपाल में जारी Gen-Z के हिंसक प्रदर्शन के बीच राजस्थान के करीब 700 लोग फंसे हुए हैं। भारतीयों की मदद के लिए पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा के निर्देश पर जयपुर पुलिस मुख्यालय में विशेष सेल बनाई गई है और 24 घंटे हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Sep 10, 2025 20:46
Nepal News, Gen-Z, Nepal Latest News, Nepal Protest, Nepal Violence, Rajasthan Police, Rajasthan Director General of Police, Helpline, नेपाल न्यूज, नेपाल ताजा खबर, नेपाल प्रोटेस्ट, नेपाल हिंसा, राजस्थान पुलिस, राजस्थान पुलिस महानिदेशक, हेल्पलाइन
Nepal Protest

Nepal News: नेपाल में जारी Gen-Z के हिंसक प्रदर्शन के बीच राजस्थान के करीब 700 लोग फंसे हुए हैं। इनमें से अधिकतर श्रद्धालु काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन के लिए गए थे, जबकि कुछ लोग वहां व्यापारिक कार्यों से मौजूद हैं। भारतीयों की मदद के लिए पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा के निर्देश पर जयपुर पुलिस मुख्यालय में विशेष सेल बनाई गई है और 24 घंटे हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए है। नेपाल में फंसे लोग और राजस्थान में रह रहे उनके परिजन सहायता के लिए संपर्क कर सकतें हैं।

यह भी पढ़ें- Nepal Gen Z Protest: नेपाल में बवाल, देश लौटे भारतीयों ने बताई आपबीती

---विज्ञापन---

भारतीय नागरिकों को सुरक्षित रहने की दी गई सलाह

आईजी (कानून-व्यवस्था) अनिल कुमार टाक ने न्यूज़ 24 से बातचीत में बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, नेपाल में राजस्थान के 700 लोग मौजूद हैं। इनमें उदयपुर के 33 लोग भी शामिल हैं। सभी जिलों से फंसे नागरिकों की डिटेल्स मंगवाई जा रही हैं। उन्हें सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है और सरकार उनकी सकुशल वापसी के लिए लगातार कोशिश कर रही है। संकट की घड़ी में नागरिकों तक तुरंत पहुंचने की कोशिश के लिए राजस्थान पुलिस द्वारा कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जो 24 घंटे काम करेगा बताया कि नेपाल में हुए उपद्रव के बीच में फंसे नागरिकों की सकुशल वापसी की कोशिश हो रही है। इस व्यवस्था से नेपाल में फंसे लोग और राजस्थान में रह रहे उनके परिजन सीधे पुलिस से संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- नेपाल में सत्ता परिवर्तन के पीछे कौन, चीन या अमेरिका? जानें क्यों उठ रहे सवाल

---विज्ञापन---

जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

नेपाल में फंसे भारतीयों की वापसी और मदद के लिए बनाई गई सेल अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (कानून-व्यवस्था) के कार्यालय से संचालित की जाएगी। इसके लिए 24 घंटे सक्रिय हेल्पलाइन और व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं। भारतीय नागरिक हेल्पलाइन नंबर 0141-2740832, 0141-2741807 और व्हाट्सएप नंबर 97849-42702 पर संपर्क कर सकतें है।

यह भी पढ़ें- नेपाल में फंसीं राजस्थान की विधायक, विधानसभा स्पीकर ने की सकुशल वापस लाने की अपील

First published on: Sep 10, 2025 08:46 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.