Rajasthan News (केजे श्रीवत्सन) : राजस्थान में दो बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसे लेकर दोनों बच्चों के परिवार आपस में भिड़ गए और जमकर लाठी डंडे चले। इस मारपीट में 17 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही 6 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों परिवार के लोगों ने तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
यह मामला नागौर जिले के शहर वार्ड नंबर 26 का है, जहां 1-2 दिन से दो पक्षों के बीच बच्चों के खेलने पर विवाद चल रहा था। यह विवाद शुक्रवार की देर रात को काफी बढ़ गया और एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के मकान पर लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला बोल दिया। इस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने भी पलटवार किया।
यह भी पढ़ें : आरती टांक कौन? जो 14 साल से रोज जाती थीं मंदिर, आज उसी रास्ते में हुई मौत
6 थानों की पुलिस ने संभाला मोर्चा
दोनों पक्षों के 25-30 लोगों के बीच मारपीट हुई, जिसमें जमकर लाठी डंडे चले और पत्थर फेंके गए। इस घटना में एक पक्ष के 12 और दूसरे पक्ष के 5 लोग घायल हो गए। शनिवार तड़के तीन बजे के करीब सभी घायलों को एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल लोगों को जोधपुर अस्पताल रेफर कर दिया। इलाके में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए 6 थानों की पुलिस और आरएसी तैनात है।
यह भी पढ़ें : मां ने 4 बच्चे डुबोकर मारे, खुद भी टंकी में कूद गई; राजस्थान के जयपुर में खौफनाक वारदात
ये लोग हुए घायल
मारपीट में एक पक्ष के नितेश, दिनेश, जगदीश, सुभाष, कमला, हनुमान, लव्या, राकेश, बाबूलाल, चेनाराम, दिलीप और प्रदीप घायल हो गए, जबकि दूसरे पक्ष के शाहरुख खान, अयान, हुरमत बानो, कालू खां, इमरान जख्मी हैं। गंभीर रूप से घायल प्रदीप, चेनाराम, सुखाराम, जगदीश कालू खां समेत 8 लोगों को जोधपुर अस्पताल भेजा गया है।