Minor girl Fell From Hole Floor Roadways Bus In Baran: राजस्थान के बारां में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 5 साल की बच्ची रोडवेज की बस के फर्श में हुए एक बड़े छेद से गिर गई। इसके बाद बच्ची को इलाज के लिए बारां के अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल बच्ची ठीक है। फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बारां बस डिपो की बस को पुलिस ने जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है।
बस के चालक ने 200 मीटर दूर जाकर रोकी बस
जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार शाम की है। जब चंदा नामक लड़की माता-पिता और अपने भाई के साथ राजस्थान रोडवेज की बस में यात्रा कर रही थी। बच्ची माता-पिता के बारां जिले के नाहरगढ़ स्थित गांव हरिपुरा जा रहे थी। इस दौरान जब बस चल रही थी तब लड़की बस की फर्श पर बने छेद से फिसल कर सड़क पर गिर गई।
कलेक्टर बोले- जिम्मेदारों के खिलाफ करेंगे कार्रवाई
बच्ची के पिता ने बताया कि बच्ची के बस से नीचे गिरने के बाद उसके माता-पिता और अन्य यात्रियों ने शोर मचाया इसके बाद बस के चालक ने 200 मीटर दूर जाकर बस रोक दी। उसके बच्ची के माता-पिता उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। फिलहाल लड़की की हालत ठीक है और वह खतरे से बाहर है। वहीं इस मामले में रोडवेज के मैकेनिकल अधिकारी ने बताया कि बालिका के नीचे गिरने से फर्श पर लगी प्लाई टूट गई और उसमें से बच्ची नीचे गिर गई। मामले की बारीकी से जांच कर रिपोर्ट मुख्य प्रबंधक को सौंपी जाएगी। मामले में बारां कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है। मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।