कामेन्दु जोशी, कोटा
राजस्थान के कोटा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां ट्रेलर ड्राइवर ने गुस्सा आने पर RTO इंस्पेक्टर के ऊपर ही गाड़ी चढ़ा दी और उसे कुचल डाला। RTO इंस्पेक्टर की गलती बस इतनी थी कि वह काम कर रहा था। इस काम के तहत ही कोटा में फ्लाइंग टीम के RTO इंस्पेक्टर ने ट्रेलर का चालान बनाया था। पहले तो ड्राइवर ट्रेलर लेकर चला गया, फिर दोबारा आया और RTO इंस्पेक्टर पर गाड़ी चढ़ा दी। इस दौरान RTO इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई।
ड्राइवर ने RTO इंस्पेक्टर को क्यों कुचला?
ये वारदात कोटा-झालावाड़ नेशनल हाईवे 52 पर मंडाना इलाके के गोपालपुरा माताजी 8 लाइन टोल प्लाजा के पास हुई है। डीएसपी राजेश ढाका ने बताया कि यहां शनिवार देर शाम 7 बजे चालान काटने से गुस्साए ड्राइवर ने ट्रेलर से RTO इंस्पेक्टर को कुचल दिया। ट्रेलर का टायर RTO इंस्पेक्टर के पेट के ऊपर से निकला, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, इस दौरान परिवहन विभाग की बोलेरो का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक RTO इंस्पेक्टर की पहचान नरेश बरवाल के रूप में हुई है, जो कोटा के कुन्हाड़ी के रहने वाले हैं।
क्या हुआ NH-52 पर?
RTO इंस्पेक्टर के साथ मौजूद गार्ड अरविंद प्रसाद ने बताया कि ट्रेलर ड्राइवर गाड़ी को लहराता हुआ चित्तौड़गढ़ की तरफ से झालावाड़ जा रहा था। फ्लाइंग दस्ते में मौजूद बोलेरो ड्राइवर ने ट्रेलर ड्राइवर का फोटो खींचा और RTO इंस्पेक्टर नरेश बरवाल ने चालान बना दिया। कुछ देर बाद ड्राइवर वापस ट्रेलर लेकर आया। उस दौरान RTO इंस्पेक्टर नरेश बरवाल सड़क पर खड़े हुए थे। ड्राइवर ने उनके ऊपर ट्रेलर चढ़ाने की कोशिश की। बोलेरो ड्राइवर ने गाड़ी को किसी तरह इधर-उधर किया। हालांकि ट्रेलर ड्राइवर ने RTO इंस्पेक्टर पर गाड़ी चढ़ा दी। फिर बोलेरो को टक्कर मारता हुआ आगे निकल गया। मौके पर मौजूद लोग RTO इंस्पेक्टर को संभालने में लग गए। ड्राइवर ट्रेलर छोड़कर फरार हो गया।
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के युवा क्रिकेटर रेप केस में फंसे, शिवालिक पर जोधपुर में FIR दर्ज
मौके पर कौन-कौन था मौजूद?
कोटा आरटीओ मनीष शर्मा ने बताया कि नरेश बरवाल की 6 महीने पहले ही नवंबर 2024 में कोटा पोस्टिंग हुई थी। फ्लाइंग दस्ते में एक ड्राइवर और दो गार्ड मौजूद थे। फ्लाइंग टीम नेशनल हाईवे 52 पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। जिस जगह हादसा हुआ, वो टोल प्लाजा से 200 मीटर दूरी पर है। हादसे की सूचना पर ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। छोटे भाई वीरेंद्र ने बताया कि बड़े भाई नरेश के दो बेटियां हैं, जिसमें से एक 5 साल की है और दूसरी 2 साल की है। पत्नी डोली खटीक सरकारी टीचर हैं।