---विज्ञापन---

राजस्थान

Ajmer News : होटल में कारोबारी की बर्थडे पार्टी में चले चाकू, जानें क्या था मामला

अजमेर से संदीप टाक की रिपोर्ट : वैशाली नगर में स्थित विनोरा होटल में गुरुवार रात एक कारोबारी (Business man) की बर्थडे पार्टी (Birthday Party) में हुई चाकूबाजी में तीन युवक घायल हो गए। पार्टी में एक युवक शराब के नशे में धुत था। पार्टी में शामिल युवक ने आपसी रंजिश में पार्टी में आए […]

Author Published By : Rakesh Choudhary Updated: Jan 13, 2023 14:54
Injured Person

अजमेर से संदीप टाक की रिपोर्ट : वैशाली नगर में स्थित विनोरा होटल में गुरुवार रात एक कारोबारी (Business man) की बर्थडे पार्टी (Birthday Party) में हुई चाकूबाजी में तीन युवक घायल हो गए। पार्टी में एक युवक शराब के नशे में धुत था। पार्टी में शामिल युवक ने आपसी रंजिश में पार्टी में आए 2 भाईयों सहित एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। घायल युवकों को इलाज के जेएलएन हॉस्पिटल (JLN Hospital) ले जाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस कुछ युवकों को पूछताछ के लिए थाने ले गई।

पार्टी में मौजूद थे जनप्रतिनिधि

क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस के अनुसार लेक विनोरा होटल में कारोबारी गुलाबबाड़ी निवासी चेतन भाटी की बर्थडे पार्टी का आयोजन किया जा रहा था। पार्टी में भाटी के घरवाले, रिश्तेदार, दोस्त, परिचित व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। पार्टी के दौरान बिना बुलाए गुलाबबाड़ी निवासी जितेंद्र अपने एक दोस्त के साथ पार्टी में पहुंचा। पार्किंग में कहासुनी के बाद उसने पार्टी में शामिल चेतन भाटी के भतीजे गौरव, लक्ष्य और लक्की पर चाकू से हमला कर दिया।

---विज्ञापन---

जेब में छुपाकर लाया था चाकू

जितेंद्र पीछे वाली जेब में धारदार चाकू छुपाकर लाया था। इधर चाकूबाजी होते देख होटल स्टाफ और वहां खड़े लोगों ने जितेंद्र पर काबू पाया। पुलिस ने मौके से कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि जितेंद्र भी वारदात के दौरान गंभीर घायल हुआ है।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज किए जब्त

होटल की पार्किंग में हुई चाकूबाजी की वारदात पार्किंग में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। पुलिस ने होटल के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज जुटाए हैं। वारदात की सूचना मिलते ही होटल मालिक रणवीर सिंह खुराना सहित कांग्रेस और भाजपा के नेता मौके पर पहुंचे।

---विज्ञापन---
First published on: Jan 13, 2023 02:54 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.