Rajasthan News: प्रदेश में इन दिनों महंगाई राहत कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। जहां पूरे प्रदेश में लोग बढ़-चढ़कर राज्य सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं का लाभ ले रहे है। झालावाड़ जिले की खानपुर पंचायत समिति के मऊबोरदा में आयोजित राहत कैंप में रमेश काे कुल 9 योजनाओं का लाभ मिला। रमेश ने जब कैंप में जनआधार एवं अन्य दस्तावेज कैंप में कार्यरत कार्मिक को दिए तो कैम्प परिसर में लगी एलईडी स्क्रीन पर उनको दिखाया गया कि उनके परिवार को राज्य सरकार द्वारा संचालित 9 योजनाओं में लाभ प्रदान किया जाएगा।
इन योजनाओं का मिला लाभ
पंजीकरण की प्रक्रिया के पश्चात् लाभार्थी रमेश चन्द को नौ योजनाओं के मुख्यमंत्री गारण्टी कार्ड प्रदान किए गए। कैम्प के दौरान रमेश को इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना एवं मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में लाभ दिया गया।
महंगाई से लड़ने की औषधि है महंगाई राहत कैंप
एक ही छत के नीचे इतनी संख्या में योजनाओं का लाभ मिलने पर लाभार्थी रमेश चन्द ने कहा कि महंगाई नाम की बीमारी से लड़ने की औषधि का नाम है ‘महंगाई राहत कैम्प’। गरीबों के हित में सोचकर उनके दुखों को दूर करने और उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।