---विज्ञापन---

राजस्थान

हिस्ट्रीशीटर हेमराज सुमन गैंग पर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक, 13 बदमाशों को एक साथ दबोचा

Jhalawar News: संगठित अपराधों पर नकेल कसने के लिए चली मुहिम में झालावाड़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. महीनों से निगरानी में चल रहे हेमराज सुमन गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 1 महिला सहित 13 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Sep 30, 2025 21:15
Jhalawar News, Jhalawar Latest News, Jhalawar, Rajasthan, Jhalawar Police, Jhalawar Police, Jhalawar Gang, झालावाड़ न्यूज, झालावाड़ ताजा खबर, झालावाड़, राजस्थान, झालावाड़ पुलिस, झालावाड़ पुलिस, झालावाड़ गैंग
राजस्थान पुलिस

Jhalawar News: संगठित अपराधों पर नकेल कसने के लिए चली मुहिम में झालावाड़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. महीनों से निगरानी में चल रहे हेमराज सुमन गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 1 महिला सहित 13 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरोह बीमा धोखाधड़ी से लेकर हनीट्रैप, जबरन वसूली और अवैध कारोबार तक में सक्रिय था. जिसके बाद पुलिस ने हेमराज की स्विफ्ट डिजायर कार की तलाशी ली, तो डिक्की से पुलिस वर्दी, पुलिस ड्रेस के जूते, लकडी-पाईप और दादिया स्थित उसके मकान की तलाशी में कई बैंको के पासबुक-चेकबुक, कई गाड़ियों के मूल दस्तावेज, सम्पति खरीद-फरोख्त सम्बन्धी स्टाम्प, इकरारनामा आदि और 6 अलग अलग वाहनो की नम्बर प्लेटें बरामद की है.

यूपी के युवक के साथ मिलकर करते थे अवैध काम

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि 24 सितम्बर को सुचना अधिकारी कोतवाली ने एक गोपनीय परिवाद पेश किया था. जिसके अनुसार कुछ आपराधिक व्यक्तियों द्वारा गिरोह बना रखा है, जो ट्रेक्टर व अन्य बडे वाहनो को फाईनेंस पर उठाकर कुछ दिनों बाद ही खुर्द बुर्द करते हुए झूठे चोरी के मुकदमे दर्ज करवाकर लाखो में बीमा राशि उठा लेते है. थाना सारोला का हिस्ट्रीशीटर हेमराज सुमन अपने कुछ साथियो व कुछ यूपी के युवकों के साथ मिलकर अवैध काम कर रहे है. पुलिस ने रणनीति बनाकर कार्रवाई की गई. इस संगठित गिरोह में यूपी व अन्य स्थानों के भी 20-25 से अधिक बदमाश जुडे होने की आशंका है. गिरफ्तार हेमराज सुमन, पुरूषोत्तम माली, लेखराज भील, रियाज पठान, सोहेल खान, कालू मीणा और सीमा मीणा के विरुद्ध करीब पांच दर्जन गंभीर प्रकृति के आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- राजस्थान में पुलिस पर बड़ा हमला, वर्दी फाड़ी, मोबाइल छीना, गांव में तैनात हुई फोर्स

ऐसे ऐंठते थे रुपये

एसपी कुमार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन में करीब 20 टीमों ने एक साथ झालावाड़, झालरापाटन, सारोला और कोटा में दबिश दी और मुख्य सरगना हेमराज सुमन और उसके साथियों को रंगे हाथों पकड़ा गया. पकड़े गए गिरोह के आरोपी गरीब किसानों को बहला-फुसलाकर उनकी जमीन पर लोन दिलवाकर ट्रैक्टर दिलाता था, इसके बाद गिरोह खुद ही वाहन खुर्द-बुर्द कर चोरी का मुकदमा दर्ज करवा देता था और बीमा कंपनियों से लाखों का क्लेम ठग लेता. आरोपी हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग के माध्यम से प्रभावशाली लोगों को फंसाते थे और पुलिस वर्दी और हथियारों का खौफ दिखाकर झूठे मुकदमों की धमकी देकर मोटी रकम ऐंठते थे. इसके अलावा आरोपी वाहनों के फर्जी कागजात बनाकर बेचने, मादक पदार्थ और हथियारों की तस्करी करने और वाहनों पर नकली नंबर प्लेट लगाकर अवैध धंधों में इस्तेमाल करने का काम करते थे.

---विज्ञापन---

इन्हें किया गया गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में एक महिला सहित 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमे हिस्ट्रीशीटर हेमराज सुमन, मुरारी लाल सुमन और सीताराम मीणा निवासी सारोला, सीमा मीणा निवासी अकलेरा, रियाज, सोहेल खान उर्फ घसीट, मोहम्मद फारूख खान उर्फ मोनू निवासी झालरापाटन, योगेन्द्र सिह निवासी सारोला हाल कोतवाली झालावाड, लेखराज भील निवासी मण्डावर, पुरूषोतम माली निवासी सारोला हाल आर के पुरम कोटा, अमन और तोसिफ निवासी बोरखेडा कोटा तथा कालू उर्फ कमल मीणा निवासी मोठपुर जिला बारां शामिल है. अब तक की जांच में झालावाड, बारां सहित राजस्थान व मध्यप्रदेश से सैकडों की संख्या में ट्रेक्टर खुर्द बुर्द करने की जानकारी मिली है. जिसके संबंध में जांच जारी है. गैंग लीडर हेमराज सुमन पूर्व में कईं थानों पर हनीट्रेप के मामलों में महिलाओं के साथ गिरफ्तार हो चुका है.

यह भी पढ़ें- जैसलमेर में ISI जासूस गिरफ्तार, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी पाकिस्तान भेजी थी सूचनाएं

First published on: Sep 30, 2025 09:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.