Tuesday, March 21, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

Jaipur News: राशन किट वितरण का काम काॅनफैड को देने से बिफरे मंत्री खाचरियावास, दिया बड़ा बयान

Jaipur News: राजस्थान के बजट में घोषित सबसे बड़ी फ्री राशन किट बांटने की योजना को लेकर अब विवाद शुरु हो गया है।

Jaipur News: राजस्थान के बजट में घोषित सबसे बड़ी फ्री राशन किट बांटने की योजना को लेकर अब विवाद शुरु हो गया है। सरकार ने खाद्य विभाग से इस योजना का काम छीनकर अब काॅनफैड (राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड) को दे दिया है। इस पूरे मामले में अब मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने नाराजगी जताई है।

काॅनफैड की तो पहले से बहुत शिकायतें

खाद्य मंत्री ने कहा कि काॅनफैड खुद क्या काम कर रहा है, पहले वह देख ले। ऐसी क्या और किसे तकलीफ हो गई? पहले यह तो पता चले कि समस्या क्या है? काॅनफैड के पास जो काम पहले से है वही ठीक तरीके से कर ले तो बहुत है। काॅनफैड की तो पहले से बहुत शिकायतें हैं। उसे राशन किट बांटने का काम कैसे दिया जा सकता है?

खाचरियावास ने कहा- मेरे विभाग का काम किसी दूसरे को दिया जाता है। फिर इस विभाग की जरूरत कहां है? फिर तो बंद कर दीजिए। देखते हैं क्या सिचुएशन बनती है? मैं मुख्यमंत्री से बात करूंगा।

अफसरों को भुगतने होंगे परिणाम

मंत्री ने कहा कि मेरा मानना है कि फूड डिपार्टमेंट बहुत अच्छी तरीके से यह काम कर सकता है। राशन का गेहूं बांटने का फूल सिस्टम हमारे पास है। हम पोस मशीनों से गेहूं बांट रहे हैं। काॅनफैड तो बिना टेंडर के काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि अभी बजट पास नहीं हुआ है। विधानसभा चल रही है। बिना विधानसभा को विश्वास में लिए कोई कुछ नहीं कर सकता। कई ऐसे अफसर हैं जिन्होंने मुझसे बिना पूछे यह किया तो परिणाम भुगतेंगे।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -