---विज्ञापन---

Jaipur News: राशन किट वितरण का काम काॅनफैड को देने से बिफरे मंत्री खाचरियावास, दिया बड़ा बयान

Jaipur News: राजस्थान के बजट में घोषित सबसे बड़ी फ्री राशन किट बांटने की योजना को लेकर अब विवाद शुरु हो गया है। सरकार ने खाद्य विभाग से इस योजना का काम छीनकर अब काॅनफैड (राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड) को दे दिया है। इस पूरे मामले में अब मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने नाराजगी जताई […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Mar 10, 2023 17:48
Share :
Pratap Singh Khariyawas on Confed
Pratap Singh Khariyawas on Confed

Jaipur News: राजस्थान के बजट में घोषित सबसे बड़ी फ्री राशन किट बांटने की योजना को लेकर अब विवाद शुरु हो गया है। सरकार ने खाद्य विभाग से इस योजना का काम छीनकर अब काॅनफैड (राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड) को दे दिया है। इस पूरे मामले में अब मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने नाराजगी जताई है।

काॅनफैड की तो पहले से बहुत शिकायतें

खाद्य मंत्री ने कहा कि काॅनफैड खुद क्या काम कर रहा है, पहले वह देख ले। ऐसी क्या और किसे तकलीफ हो गई? पहले यह तो पता चले कि समस्या क्या है? काॅनफैड के पास जो काम पहले से है वही ठीक तरीके से कर ले तो बहुत है। काॅनफैड की तो पहले से बहुत शिकायतें हैं। उसे राशन किट बांटने का काम कैसे दिया जा सकता है?

---विज्ञापन---

खाचरियावास ने कहा- मेरे विभाग का काम किसी दूसरे को दिया जाता है। फिर इस विभाग की जरूरत कहां है? फिर तो बंद कर दीजिए। देखते हैं क्या सिचुएशन बनती है? मैं मुख्यमंत्री से बात करूंगा।

अफसरों को भुगतने होंगे परिणाम

मंत्री ने कहा कि मेरा मानना है कि फूड डिपार्टमेंट बहुत अच्छी तरीके से यह काम कर सकता है। राशन का गेहूं बांटने का फूल सिस्टम हमारे पास है। हम पोस मशीनों से गेहूं बांट रहे हैं। काॅनफैड तो बिना टेंडर के काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि अभी बजट पास नहीं हुआ है। विधानसभा चल रही है। बिना विधानसभा को विश्वास में लिए कोई कुछ नहीं कर सकता। कई ऐसे अफसर हैं जिन्होंने मुझसे बिना पूछे यह किया तो परिणाम भुगतेंगे।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 10, 2023 05:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें