---विज्ञापन---

मंत्री खाचरियावास ने कार्मिकों की मांगों पर जताई सहमति, आश्वासन के बाद वापस लिया कार्य बहिष्कार का निर्णय

Jaipur News: खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के साथ मंगलवार को सचिवालय में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सेवा समिति के पदाधिकारियों से मांगों पर हुई सहमति के बाद सेवा समिति ने अपना कार्य बहिष्कार वापस ले लिया है। खाचरियावास ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सेवा समिति की मांगों पर सहमति जताते हुए पदाधिकारियों को आश्वस्त किया […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 16, 2024 20:13
Share :
Jaipur News, Pratap Singh Khariawas

Jaipur News: खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के साथ मंगलवार को सचिवालय में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सेवा समिति के पदाधिकारियों से मांगों पर हुई सहमति के बाद सेवा समिति ने अपना कार्य बहिष्कार वापस ले लिया है।

खाचरियावास ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सेवा समिति की मांगों पर सहमति जताते हुए पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों का विभागीय स्तर से परीक्षण कराया जायेगा। खाद्य मंत्री ने अधिकारियों को सेवा समिति की मांगों का परीक्षण करने के निर्देश दिये।

ये है प्रमुख मांगें

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सेवा समिति द्वारा वर्ष 2018 से पदोन्नति एवं वेतन विसंगतियों का निराकरण करने तथा प्रवर्तन अधिकारी का पद राजपत्रित घोषित करने और प्रवर्तन अधिकारी एवं प्रवर्तन निरीक्षक का पदनाम परिवर्तन करने की मांग की जा रही थी।

खाद्य मंत्री के साथ हुई वार्ता में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सेवा समिति के अध्यक्ष नीरज जैन एवं महासचिव इन्द्र पाल मीणा तथा अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।

काम पर लौटे कार्मिक

उल्लेखनीय है कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सेवा समिति की ओर से अपनी मांगों को लेकर प्रवर्तन अधिकारी एवं प्रवर्तन निरीक्षक गत 24 अप्रेल से कार्य बहिष्कार कर रहे थे जिसे खाद्य मंत्री के साथ हुई वार्ता के बाद समिति ने वापस ले लिया है। अब प्रवर्तन अधिकारी एवं प्रवर्तन निरीक्षक बुधवार से पुनः अपने कार्य पर लौटेंगे।

खाद्य मंत्री खाचरियावास का खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सेवा समिति की मांगों पर सहमति व्यक्त करने एवं शीघ्र निराकरण करने के आश्वासन दिये जाने पर सेवा समिति ने आभार व्यक्त किया है।

Modafinil

First published on: May 03, 2023 01:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें