Jaipur News: राजधानी जयपुर में अजमेर रोड़ स्थित पावर हाउस में बुधवार शाम को आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे ग्रिड सब स्टेशन को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी मिलने पर दमकल की 10 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
पूरे शहर में होती है बिजली सप्लाई
मौके पर सीएफओ राजेंद्र नागर भी मौजूद थे। सीएफओ ने बताया कि फायर कंट्रोल रूम को शाम में आग लगने की सूचना मिली। आग परिसर में उगी घास के कारण लगी थी जो कि देखते ही देखते पूरे परिसर में फैल गई।
बता दें कि हीरापुरा पावर हाउस से पूरे जयपुर शहर में बिजली की सप्लाई होती है। विभाग के अधिकारियों की मानें तो आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
और पढ़िए – Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, प्रदेश के इन जिलों में होगी बारिश
बिजली सप्लाई नहीं हुई बाधित
हीरापुर पावर हाउस 440 केवी का जीएसएस है। यहां से चंबल पावर हाउस, नला पावर हाउस, राम मंदिर पावर हाउस में बिजली सप्लाई की जाती है। रात करीब 9 बजे आग पर दमकलकर्मियों ने काबू पाया। चीफ फायर ऑफिसर की मानें तो परिसर में लगी आग पर जल्द काबू पा लिया गया। जिसके कारण बिजली सप्लाई बाधित नहीं हुई।