Jaipur News: जयपुर में एक पिता ने अपने ही 2 साल के बच्चे को किडनैप कर लिया। काफी समय से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था, जिस वजह से दोनो काफी वक्त से अलग-अलग रह रहे है।13 सितंबर को दोनों काउंसलिंग के लिए जयपुर के महिला थाने पहुंचे थे, इस दौरान महिला पुलिसकर्मी के कहने पर मां ने अपने बेटे को थाने में खेलने के लिए छोड़ा था। इसी दौरान महिला का पति नजर बचाकर थाने के अंदर से बच्चे को अपने साथ ले गया। महिला को जब काफी देर तक बच्चा नहीं मिला तो उसके मानसरोवर थाने में अपने पति के खिलाफ बच्चे को किडनैप करने का केस दर्ज करवाया। केस दर्ज कर पुलिस पिता को पकड़ने पहुंची। लेकिन पिता बच्चे को लेकर मौके से फरार हो गया।
ससुराल वाले जान से मारने की देते थे धमकी
मानसरोवर की रहने वाली अंकिता नारवानी की शादी बड़ौदा गुजरात के रहने वाले बिजनेसमैन अजय तोलानी से 29 जून 2020 में हुई थी। अजय तोलानी का फर्नीचर का बिजनेस हैं। अंकिता का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही सुसरालवाले उसे दहेज के लिए टार्चर करने लगे थे। दहेज की मांग को लेकर उसको परेशान करने के साथ मारपीट भी करते थे, अंकिता अपने ससुरालवालों के टॉर्चर से परेशान होकर अपने पीहर आ गई। पीहर जाने के बाद भी उसे ससुराल से जान से मारने की धमकियां मिलती रही।
काउंसलिंग के लिए बुलाया था थाने
ससुरालवालों से परेशान होकर अंकिता जयपुर में अपनी बहन के साथ रहने आ गई, लेकिन अपनी बहन के घर रहने आने पर भी ससुरालवालों की धमकियां बंद नहीं हुई, धमकियों से परेशान होकर अंकिता ने महिला थाना (साउथ) में दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज करवाई थी। 13 सितम्बर को काउंसलिंग के लिए दोनों को महिला थाने बुलाया गया था। महिला कॉन्स्टेबल ने 2 साल के बेटे को भी साथ लाने के लिए कहा था। इस दौरान बच्चे को बाहर खेलने के लिए छोड़ दिया। करीब एक घंटे काउंसलिंग के बाद जब बच्चे को ढूंढा गया, बच्चे को काफी देर तक ढूढ़ने के बाद नहीं मिला, तो किडनैपिंग का पता चला। काउंसलिंग के लिए अंकिता का पति और उसके दो रिश्तेदार क्रेटा कार लेकर बड़ौदा से जयपुर आए थे।
पिता ने अपने बच्चे का किड़नैप
पुलिस का कहना हैं, कि खेल रहे बच्चे को पिता के साथ आए रिश्तेदार चॉकलेट के बहाने एक-दो बार पहले भी थाने से बाहर ले गए थे। इसलिए लगा ही नहीं की वह बच्चे को किडनैप कर ले जाएंगे।13 सितम्बर की रात तक परिजनों ने खुद बच्चे को ढूंढा। लेकिन इसके बाद भी निराशा हाथ लगी। अगले दिन 14 सितम्बर को मानसरोवर थाने में बच्चे के किडनैप होने की शिकायत अंकिता ने दर्ज कराई। 2 साल के मासूम बच्चे को थाना परिसर से ले जाने को लेकर किडनैपिंग का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने मामला दर्जकर टीम को तुरंत ही पिता के घर बड़ौदा जांच के लिए भेजा।
ससुरालवाले उठा ले जाने की धमकियां देते थे
पीड़िता का आरोप है कि उसने महिला पुलिसकर्मी को पहले ही बताया था कि ससुरालवाले मुझे और मेरे बेटे को मारने और उठा ले जाने की धमकियां देते हैं। उसके बाद भी महिला पुलिस कॉन्स्टेबल ने 2 साल के बेटे को साथ लाने को कहा। जांचअधिकारी ASI रोहिताश ने पीड़ित महिला को आश्वासन देते हुएं कहा कि शिकायत पर FIR दर्ज कर ली। तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम के साथ बड़ौदा आया हूं। जल्द तलाश कर बच्चे को ढूंढकर लाया जाएगा।
बच्चा छोटा है इसलिए मां के साथ ही रहना चाहिए
मानसरोवर SHO रण सिंह सोढ़ा का कहना है कि बच्चा अभी बहुत छोटा है। कानून के अनुसार बच्चा मां के साथ ही रहना चाहिए। उसके पिता ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसका पता बच्चे के मिलने और उसको पकड़ने के बाद ही चलेगा। बड़ौदा गई पुलिस टीम बच्चे को रिकवर करने के पूरे प्रयास कर रही है। जांच के दौरान आरोपी बिजनेसमैन को उसके घर पर सर्च किया गया, लेकिन वह घर से भी फरार है।