---विज्ञापन---

राजस्थान

छात्राओं के यौन उत्पीड़न मामले में गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह सख्त, कार्रवाई को लेकर कही ये बात

जयपुर के कॉलेज में छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोपी प्रिंसिपल को कड़ी सजा देने की मांग छात्राओं ने की है। मामले की जांच एसआईटी ने की है। वहीं, मामले में राजस्थान सरकार सख्त हो गई है। गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम के अनुसार सरकार जांच में कोई ढिलाई नहीं बरतेगी।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Mar 13, 2025 17:23
Jawahar Singh Bedham
जवाहर सिंह बेढम।

केजे श्रीवत्सन, जयपुर

राजस्थान की राजधानी जयपुर के महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल पर कई छात्राओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी। मामले में छात्राओं के बयान भी दर्ज किए गए थे। पुलिस ने अब आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान सैयद मशहूर अली के तौर पर हुई है। आरोपी प्रधानाचार्य के खिलाफ 50 से अधिक छात्राओं ने यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे। कार्रवाई की मांग को लेकर छात्राओं ने सड़कों पर प्रदर्शन किया था। छात्राओं ने मांग की थी कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी या सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:कार में शराब तस्करी करता था एक्टर, बीवी-भाई देते थे साथ; पुलिस जांच में हुए ये खुलासे

मामले में अब राजस्थान के गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मामला सरकार के संज्ञान में है। सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है, ऐसे लोगों की जगह सलाखों के पीछे है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, छात्राओं का आरोप है कि प्रधानाचार्य मशहूर अली कई छात्राओं का यौन उत्पीड़न कर चुका है, पुलिस की जांच में भी आरोपों की पुष्टि हो चुकी है। जयपुर पुलिस के अनुसार मामले की जांच SIT ने की है।

---विज्ञापन---

वॉशरूम में लगा रखा था कैमरा

पुलिस को छात्राओं ने बताया था कि आरोपी ने वॉशरूम में कैमरा लगा रखा था। इससे वीडियो भी रिकॉर्ड किए गए हैं। आरोपी अली को साल 2023 में प्रिंसिपल नियुक्त किया गया था। इसके बाद से वह लगातार छात्राओं से अभद्रता करता था। डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम के अनुसार छात्राओं और कॉलेज स्टाफ ने 3 फरवरी को तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव से आरोपी की शिकायत की थी। जांच में आरोप सही पाए जाने पर अली को निलंबित कर दिया गया था। प्रिंसिपल छात्राओं के पर्सनल व्हाट्सऐप ग्रुप से कनेक्ट था, वह छात्राओं को अश्‍लील मैसेज भी भेजता था।

यह भी पढ़ें:बरेली में डबल मर्डर, खेत में जा रहे चाचा-भतीजे की गोलियां मारकर हत्या; वारदात के पीछे सामने आई ये वजह

उन्हें धमकी देता था कि अगर किसी ने पुलिस या परिजनों से शिकायत की तो वह उनके वीडियो वायरल कर देगा। वीडियो वायरल होने के डर से छात्राओं ने किसी को इसके बारे में नहीं बताया। वहीं, पुलिस ने आरोपी के मोबाइल की FSL जांच की बात कही है। इसके बाद ही खुलासा होगा कि कितने अश्लील वीडियो बनाए गए हैं? पुलिस के अनुसार काफी छात्राओं ने शिकायत दी है, अब प्रिंसिपल की गिरफ्तारी के बाद और भी पीड़िताएं सामने आ सकती हैं।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Mar 13, 2025 05:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें