---विज्ञापन---

अजमेर के रेस्टाॅरेंट में खाना खाने वक्त इजरायली पर्यटक की मौत, 1 महीने पहले आया था राजस्थान

Israeli Tourist Dies while Eating In restaurant Ajmer: इजरायल इन दिनों चर्चा में है। वजह है हमास के साथ चल रहा युद्ध। अब तक इस युद्ध में 400 इजरायली और 1 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Oct 10, 2023 08:14
Share :
Israeli Tourist Dies while Eating In restaurant Ajmer
अस्पताल में मौजूद अन्य इजरायली पर्यटक और पुलिस।

Israeli Tourist Dies while Eating In restaurant Ajmer: इजरायल इन दिनों चर्चा में है। वजह है हमास के साथ चल रहा युद्ध। अब तक इस युद्ध में 400 इजरायली और 1 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। इजरायल की एयरफोर्स की ओर से लगातार बमबाजी जारी है। इस वार को लेकर दुनिया 2 भागों में बंटी हुई है। इस बीच राजस्थान के अजमेर स्थित पुष्कर धाम में एक इजरायली पर्यटक की सीने में दर्द के बाद मौत हो गई। जानकारी के अनुसार इस इजरायली पर्यटक का नाम चेन येजेकेल था। वह अपने साथियों के साथ इजरायल से पुष्कर घूमने आया था।

रेस्टाॅरेंट में खाना खाने पहुंचा था पर्यटक

बताया जा रहा है कि इजरायली पर्यटक अपने साथियों के साथ पुष्कर में पंच कुंड सरोवर स्थित एक रेस्टाॅरेंट में खाना खाने पहुंचा था। उस दौरान उसके सीने में अचानक दर्द होने लगा। इस दौरान वहां मौजूद साथी पर्यटकों ने स्थानीय लोगों को सूचना दी तो उन्होंने एंबुलेंस बुलवाई। इसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल पर्यटक के मौत की सूचना इजरायल की एंबेसी को दी गई है।

---विज्ञापन---

यहूदियों के पुष्कर में व्यापारिक संबंध

बता दें कि अजमेर स्थित तीर्थ नगरी पुष्कर हिंदूओं की आस्था का सबसे बड़ा केंद्र है। यहां का वातावरण और सुंदरता हमेशा देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करता है। वहीं यहूदियों को भी ब्रह्म नगरी प्रिय है। हाल ही में बड़ी संख्या में इजरायली यहां पहुंचे। इजरायलियों के पुष्कर में व्यापारिक संबंध भी हैं। यहां बड़ी संख्या में इजरायल के लोग आते हैं और  महीनों घूमते रहते हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Oct 10, 2023 08:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें