---विज्ञापन---

राजस्थान

पाली में दरिंदगी की हदें पार: सांड पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, CCTV में कैद बर्बरता

राजस्थान के पाली जिले में एक सांड पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की क्रूर घटना सामने आई है, जिसमें उसे गंभीर हालत में तड़पने के लिए छोड़ दिया गया. पढ़िए मुकेश सोनी की रिपोर्ट.

Author Edited By : Bhawna Dubey
Updated: Jan 29, 2026 15:53

पाली जिले के पिपलिया कला गांव में इंसानियत को झकझोर देने वाली एक गंभीर घटना सामने आई है. अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा एक सांड पर पेट्रोल डालकर आग लगाए जाने की अमानवीय वारदात को अंजाम दिया गया. आग से झुलसता सांड दर्द में गांव की गलियों में दौड़ता रहा, जिससे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश फैल गया.

घटना की सूचना मिलते ही गौ सेवा समिति के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए सांड की आग बुझाई. इसके बाद घायल सांड को तत्काल उपचार उपलब्ध कराया गया. फिलहाल उसकी स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें;धौलपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, बहाल करने के नाम पर मांग रहे थे 1.75 लाख, इंजीनियर और टेक्नीशियन रंगे हाथ गिरफ्तार

यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस अज्ञात आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया में जुटी हुई है.

---विज्ञापन---

गौ सेवा समिति एवं स्थानीय नागरिकों ने इस क्रूर कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को जल्दी गिरफ्तार करके कठोर सजा देने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की अमानवीय घटनाओं की दोबारा न हो और न ही किसी पशु को इस तरह का जुल्म सहना पड़े.

यह भी पढ़ें;पत्नी को गहनों से लादने की सनक ने बना दिया बड़ा तस्कर, 6 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी

First published on: Jan 29, 2026 03:50 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.