Jaipur Hospital Fire Inside Story: जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में हुए अग्निकांड की वजह सामने आ गई है. अस्पताल के प्रभारी अनुराग धाकड़, पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेड़म देररात ही हालातों का जायजा लेने के लिए अस्पताल पहुंचे. अनुराग धाकड़ ने बताया कि स्टोर में आग शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी और 8 मरीजों की मौत दम घुटने से हुई. शॉर्ट सर्किट होने के बाद आग ने स्टोरी में रखी फाइलों को चपेट में लिया, जिनकी वजह से आग तेजी से फैली, जिससे जहरीली गैसें निकलीं.
Jaipur, Rajasthan | SMS Hospital Trauma centre Incharge Anurag Dhakad confirms 6 deaths in the fire incident.
He says, "The fire seems to have broken out due to a short circuit. Our patients were already in a very critical condition. The maximum patients were in a coma. So… pic.twitter.com/AwkBzBw5PE---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 5, 2025
मरीज बेहोश और कोमा की हालत में थे
अनुराग धाकड़ ने बताया कि जब आग ने वार्ड को चपेट में लिया ज्यादातर मरीज बेहोशी की हालत में थे और उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर लगे हुए थे. कुछ मरीजों की हालत नाजुक थी और कुछ मरीज कोमा में थे. इसी हालत में उनका दम घुटा और उन्हें बचाया नहीं जा सका. पहले से ही वे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे और चीजों के जलने से जो जहरीली गैसें निकलीं, उनकी वजह से उन्हें सपोर्ट सिस्टम के साथ ही अस्पताल ले जाना पड़ा. मरीजों को निचली मंजिल के ICU में ले जाकर बचाने की कोशिश की गई, लेकिन बदकिस्मती से डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए.
#WATCH | Jaipur | On the fire incident at the SMS hospital, Rajasthan Minister Jawahar Singh Bedham says, "The CM is here after the information was received that a fire has broken out in an ICU due to a short circuit. The incident is unfortunate. Some people have lost their… pic.twitter.com/pBCVQ9DpK9
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 5, 2025
हालात देखने मौके पर पहुंचे गृह राज्य मंत्री
सवाई मान सिंह अस्पताल में आग लगने की सूचना मिलते ही राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेड़म मौके पर पहुंचे. उन्होंने हालातों का जायजा लिया और वापस जाते समय मीडिया से बात की. उन्होंने बताया कि शॉर्ट सर्किट होने के कारण ट्रॉमा सेंटर के ICU वार्ड और स्टोर में आग लगी. घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि कुछ मरीजों की जान बचाई नहीं जा सकी. 24 मरीजों में से ज्यादातर को बचा लिया गया है और जिनकी हालत नाजुक है, उन्हें उपचार देकर रिवाइव किया गया है, लेकिन जिन्हें बचाया नहीं जा सका, उनके परिवारों से संवेदना व्यक्त करता हूं.
#WATCH | Jaipur, Rajasthan | On the fire incident at Sawai Man Singh Hospital, Jaipur Police Commissioner Biju George Joseph says, "Our FSL team's investigation will reveal the cause of the fire. At first glance, it appears to be a short circuit, but the final cause will only be… pic.twitter.com/pNJrL23qud
— ANI (@ANI) October 5, 2025
पुलिस कमिश्नर ने जांच के बारे में बताया
सवाई मान सिंह अस्पताल में आग लगने की खबर मिलते ही जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि FSL टीम की जांच से आग लगने के कारण पता चलेंगे. पहली नजर में लगा कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, लेकिन असली वजह की पुष्टि जांच में ही होगी. पूरे अस्पताल में लगे फायर सेफ्टी सिस्टम की जांच की गई. 6 लोगों की मौत होने की पुष्टि अस्पताल प्रशासन ने की है और शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल की ही मोर्चरी में रखवा दिया है. हालात ठीक होने के बाद शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा, ताकि उनकी मौत का कारण पता चले.