Gulab Chand Kataria: राजस्थान की विधानसभा में गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने कटारिया से कहा कि जब आप कैमरे के सामने जाते हो ताे हमारी खूब ऐसी की तैसी करते हो। आपने कैमरे के सामने क्या-क्या नहीं बोला होगा, वो लोगों के जेहन में है।
अब आप गुलाब जी भाई साहब नहीं रहोगे
सीएम ने मजाकिया अंदाज में कहा कि आज से आप बीजेपी के लिए न तो गुलाब जी भाई साहब रहोगे न सत्ता पक्ष के लिए गुलाबचंद कटारिया रहोगे। अब आप नए रूप में आ गए हो। अब आप गवर्नर बन गए हो। उन्होंने कहा कि आप संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करते हुए राजस्थान का डंका बजाएंगे।
श्री गुलाब चन्द कटारिया, नेता प्रतिपक्ष के असम के राज्यपाल नियुक्त होने पर विदाई समारोह https://t.co/CWSdwigzVr
---विज्ञापन---— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 16, 2023
आप तो आरएसएस कैडर के आदमी हो
सीएम ने कहा कि हमने देखा है कई राज्यों में राज्यपालों और सरकार के बीच विवाद चलता रहता है ऐसा टकराव हमने कभी नहीं देखा। सीएम गहलोत ने कहा कि आप तो आरएसएस कैडर के आदमी हो। आपने पूरी जिदंगी बिता दी, असम में तो बीजेपी की सरकार है, आप वहां राजस्थानियों का विशेष ध्यान रखेंगे।
और पढ़िए –बजट पर बहस में बोले सीएम- पूरा देश अडाणी के लिए मोदीजी को ब्लेम कर रहा, मुझे तो उसमें भी राज लगता है
भावुक कटारिया बोले- राज्य का सम्मान बढ़ाना मेरी जिम्मेदारी
अपने विदाई समारोह में गुलाबचंद कटारिया भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि मैं आपका हूं, राजस्थान का मान-सम्मान बढ़ाना मेरी जिम्मेदारी है। विश्वास दिलाता हूं कि मुझे जो भी सेवा का मौका देंगे, प्रदेश हित में जो काम किए जा सकते हैं, इसके लिए प्रधानमंत्री के पास जाना होगा तो जाऊंगा।
कटारिया ने कहा मैं कई बार भावुक हो जाता हूं। कई बार आपसे भिड़ जाता हूं। कई बार लगा होगा। मेरे मन में किसी के प्रति गलत बात रहती नहीं है। कभी कोई कमी रही तो माफी चाहता हूं। आपका आशीर्वाद रहे ताकि मैं एक अच्छे जनसेवक के तौर पर संविधान की पालना करते हुए लोकतंत्र को मजबूत कर सकूं।