---विज्ञापन---

Gulab Chand Kataria: विदाई समारोह में भावुक हुए कटारिया, सीएम बोले- अब आप गुलाब जी भाई साहब नहीं रहे

Gulab Chand Kataria: राजस्थान की विधानसभा में गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने कटारिया से कहा कि जब आप कैमरे के सामने जाते हो ताे हमारी खूब ऐसी की तैसी करते हो। आपने कैमरे के सामने क्या-क्या नहीं बोला होगा, वो लोगों […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 17, 2023 12:08
Share :
Gulab Chand Kataria Farewell In Rajasthan Assembly

Gulab Chand Kataria: राजस्थान की विधानसभा में गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने कटारिया से कहा कि जब आप कैमरे के सामने जाते हो ताे हमारी खूब ऐसी की तैसी करते हो। आपने कैमरे के सामने क्या-क्या नहीं बोला होगा, वो लोगों के जेहन में है।

अब आप गुलाब जी भाई साहब नहीं रहोगे

सीएम ने मजाकिया अंदाज में कहा कि आज से आप बीजेपी के लिए न तो गुलाब जी भाई साहब रहोगे न सत्ता पक्ष के लिए गुलाबचंद कटारिया रहोगे। अब आप नए रूप में आ गए हो। अब आप गवर्नर बन गए हो। उन्होंने कहा कि आप संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करते हुए राजस्थान का डंका बजाएंगे।

---विज्ञापन---

.और पढ़िए –Gulab Chand Kataria: कटारिया के विदाई समारोह में बोले स्पीकर सीपी जोशी- कटारिया वैचारिक निष्ठा के कारण यहां तक पहुंचे

आप तो आरएसएस कैडर के आदमी हो

सीएम ने कहा कि हमने देखा है कई राज्यों में राज्यपालों और सरकार के बीच विवाद चलता रहता है ऐसा टकराव हमने कभी नहीं देखा। सीएम गहलोत ने कहा कि आप तो आरएसएस कैडर के आदमी हो। आपने पूरी जिदंगी बिता दी, असम में तो बीजेपी की सरकार है, आप वहां राजस्थानियों का विशेष ध्यान रखेंगे।

और पढ़िए –बजट पर बहस में बोले सीएम- पूरा देश अडाणी के लिए मोदीजी को ब्लेम कर रहा, मुझे तो उसमें भी राज लगता है

भावुक कटारिया बोले- राज्य का सम्मान बढ़ाना मेरी जिम्मेदारी

अपने विदाई समारोह में गुलाबचंद कटारिया भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि मैं आपका हूं, राजस्थान का मान-सम्मान बढ़ाना मेरी जिम्मेदारी है। विश्वास दिलाता हूं कि मुझे जो भी सेवा का मौका देंगे, प्रदेश हित में जो काम किए जा सकते हैं, इसके लिए प्रधानमंत्री के पास जाना होगा तो जाऊंगा।

कटारिया ने कहा मैं कई बार भावुक हो जाता हूं। कई बार आपसे भिड़ जाता हूं। कई बार लगा होगा। मेरे मन में किसी के प्रति गलत बात रहती नहीं है। कभी कोई कमी रही तो माफी चाहता हूं। आपका आशीर्वाद रहे ताकि मैं एक अच्छे जनसेवक के तौर पर संविधान की पालना करते हुए लोकतंत्र को मजबूत कर सकूं।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Feb 17, 2023 07:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें