---विज्ञापन---

गहलोत सरकार का प्रदेश के 78 हजार किसानों को बड़ा तोहफा: चना-सरसों की खरीद क्षमता पर 10 प्रतिशत की वृद्धि

Jaipur News: सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया कि राज्य में दलहन-तिलहन की खरीद के लिए कृषक पंजीयन की सीमा को 10 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है। इस निर्णय से चने के लिए राज्य के 21 जिलों के 116 केन्द्रों पर 23 हजार 966 किसान एवं सरसों के लिए 9 जिलों के 25 केन्द्रों पर 54 […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Apr 26, 2023 16:05
Share :
Jaipur News, Udaylal Anjna

Jaipur News: सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया कि राज्य में दलहन-तिलहन की खरीद के लिए कृषक पंजीयन की सीमा को 10 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है। इस निर्णय से चने के लिए राज्य के 21 जिलों के 116 केन्द्रों पर 23 हजार 966 किसान एवं सरसों के लिए 9 जिलों के 25 केन्द्रों पर 54 हजार 732 किसानों को अतिरिक्त लाभ मिलेगा।

अधिक से अधिक किसान कराए पंजीयन

आंजना ने बताया कि 24 अप्रेल तक 17 हजार 258 किसानों से 36 हजार 993 मीट्रिक टन चना एवं सरसों की खरीद की गई है। जिसकी राशि 204 करोड़ रूपये है। 5 हजार 415 किसानों को 63 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है। शेष के भुगतान प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि राज्य के अधिक से अधिक किसान ई-मित्र या खरीद केन्द्र पर जाकर पंजीयन कराये ताकि समर्थन मूल्य का लाभ मिल सके।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Mahangai Rahat Camp: सीएम गहलोत ने जयपुर में महंगाई राहत कैंपों का किया निरीक्षण, लाभार्थियों को सौंपे गारंटी कार्ड

अब तक 1 लाख से ज्यादा किसानों ने कराया पंजीयन

उन्होंने बताया कि 20 मार्च से पंजीयन प्रारंभ किये गये है और अब तक 1 लाख 41 हजार 104 किसानों ने पंजीयन कराया है। जिसमें 61 हजार 170 सरसों तथा 79 हजार 934 चना के लिए है। 60 हजार 868 किसानों को उपज बेचान की तिथि आवंटित कर दी गई है। भारत सरकार से प्राप्त लक्ष्यों के क्रम में सरसों के लिए लगभग 6 लाख एवं चना के लिए लगभग 2 लाख 63 हजार किसानों का पंजीयन किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Rajasthan News: सीएम गहलोत बोले- ‘पाली संभाग बनने से होगा मारवाड़ क्षेत्र का चहुंमुखी विकास’

आंजना ने बताया कि भारत सरकार द्वारा सरसों खरीद हेतु 15.19 लाख मीट्रिक टन एवं चना खरीद हेतु 6.65 लाख मीट्रिक टन के लक्ष्य स्वीकृत किये गये है। सरसों एवं चना का घोषित समर्थन मूल्य क्रमशः 5 हजार 450 एवं 5 हजार 335 है।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 26, 2023 11:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें