---विज्ञापन---

Rajasthan News: सीएम गहलोत बोले- ‘पाली संभाग बनने से होगा मारवाड़ क्षेत्र का चहुंमुखी विकास’

CM Ashok Gehlot: सीएम अशोक गहलोत से मंगलवार को पाली से आए प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने नए जिलों एवं संभाग के गठन तथा प्रदेश की जनता को महंगाई की मार से राहत दिलाने के लिए आयोजित कैंपों के लिए धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री आवास पर प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों को संबोधित करते हुए गहलोत […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Apr 26, 2023 11:15
Share :
CM Ashok Gehlot

CM Ashok Gehlot: सीएम अशोक गहलोत से मंगलवार को पाली से आए प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने नए जिलों एवं संभाग के गठन तथा प्रदेश की जनता को महंगाई की मार से राहत दिलाने के लिए आयोजित कैंपों के लिए धन्यवाद दिया।

मुख्यमंत्री आवास पर प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा कि लम्बे अरसे से नए जिले तथा संभाग बनाने की मांग हो रही थी। राज्य सरकार द्वारा 19 नए जिले तथा 3 संभाग बनाने से जनता में खुशी की लहर है। छोटी प्रशासनिक इकाइयों से विकास में सुगमता होगी तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सहित सभी क्षेत्रों में समयबद्ध प्रगति होगी।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Mahangai Rahat Camp: सीएम गहलोत ने जयपुर में महंगाई राहत कैंपों का किया निरीक्षण, लाभार्थियों को सौंपे गारंटी कार्ड

मारवाड़ का होगा चहुंमुखी विकास 

गहलोत ने कहा कि पाली को संभाग बनाने से मारवाड़ क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो सकेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली-मुम्बई औद्योगिक कॉरिडोर परियोजना के तहत बनने वाले डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का बड़ा भाग जोधपुर,पाली,मारवाड से गुजरेगा। इससे क्षेत्र में निवेश, रोजगाार तथा नियोजित नगरीय विकास की बड़ी संभावनाएं हैं।

---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान के जनकल्याणकारी बजट की चर्चा देशभर में हो रही है। बजट में किसानए युवाए विद्यार्थी सहित सभी वर्गों को राहत प्रदान की गई है।

प्रदेश की जनता को मिल रही है महंगाई से राहत

मुख्यमंत्री ने कहा कि महंगाई राहत कैंपों के माध्यम से लगभग 1 करोड़ लोगों को न्यूनतम 1000 रुपए प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन, किसानों को 2000 यूनिट, घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देकर महंगाई से राहत दी जा रही है।

साथ ही निरोगी राजस्थान के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रुपए का निःशुल्क ईलाज, 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, महात्मा गांधी नरेगा योजना में 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार तथा कथौड़ी, सहरिया और विशेष योग्यजन को 100 दिवस का अतिरिक्त रोजगार और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 125 दिन रोजगार मिलने से आमजन का संबल मिलेगा।

और पढ़िए – प्रदेश के 78 हजार किसानों को गहलोत सरकार का बड़ा तोहफा, समर्थन मूल्य पर चना-सरसों खरीद को 10 प्रतिशत बढ़ाया

कामधेनु योजना का पशुपालकों को मिल रहा लाभ

गहलोत ने कहा कि पशुपालकों को लम्पी रोग से मृत दुधारू पशुओं के लिए प्रति गाय 40 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रावधान किया है। मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत प्रति पशुपालक अधिकतम 2 दुधारू पशुओं का 40-40 हजार रुपए का बीमा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के दायरे में आने वाले लाभार्थियों को हर माह निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट मिलेंगे।

राज्य सरकार की योजनाएं पूरे देश में चर्चा का विषय

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान की बेहतरीन योजनाओं की पूरे देश में चर्चा हो रही है। शिक्षा व स्वास्थ्य राज्य सरकार की प्राथमिकताएं हैं। उन्होंने कहा कि बड़ौदा महाराज ने एक युवा को विदेश में पढ़ने के लिए भेजा और वो डॉ. भीमराव अंबेडकर जैसे महान व्यक्तित्व बनकर लौटे।

राज्य सरकार द्वारा राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के तहत 500 बच्चों को विदेश में पढ़ाई के लिए भेजा जा रहा है। विदेश में उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त करने से इन बच्चों की प्रतिभा में और निखार आएगा तथा ये बच्चे भी देश-प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

ये नेता रहें मौजूद

इस अवसर पर कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा, विधायक महादेव सिंह खण्डेला, हीराराम मेघवाल, खुशवीर सिंह, मुख्यमंत्री सलाहकार निरंजन आर्य, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 26, 2023 08:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें