---विज्ञापन---

Docait Keshav Gurjar: डकैत केशव के बाद उसके दो भाई गिरफ्तार, जंगल में पुलिस चला रही सर्च अभियान

Docait Keshav Gurjar: राजस्थान की धौलपुर पुलिस ने डकैत केशव गुर्जर की गिरफ्तारी के चार दिन बाद उसके दो भाईयों को भी गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों डकैतों के नाम शीशराम गुर्जर और छोटू है। (Docait Keshav Gurjar) डकैत केशव के भाई बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे। आरोपियों पर विधायक को मारने की […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 4, 2023 15:16
Share :
Docait Keshav Gurjar
Docait Keshav Gurjar

Docait Keshav Gurjar: राजस्थान की धौलपुर पुलिस ने डकैत केशव गुर्जर की गिरफ्तारी के चार दिन बाद उसके दो भाईयों को भी गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों डकैतों के नाम शीशराम गुर्जर और छोटू है। (Docait Keshav Gurjar) डकैत केशव के भाई बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे। आरोपियों पर विधायक को मारने की साजिश का भी आरोप है।

पुलिस चला रही सर्च अभियान

पकड़े गए एक डकैत पर 25 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित था। पुलिस के (Docait Keshav Gurjar) अनुसार शीशराम गुर्जर और छोटू की गिरफ्तारी सुबह गुर्जा क्षेत्र में पीली कछार के पास से हुई है।

---विज्ञापन---

पुलिस जंगल को चारों ओर से घेरकर पूरे इलाके में बड़े स्तर पर सर्च अभियान चला रही है। अधिकारियों की मानें तो अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक इस गैंग के सारे मेंबर नहीं पकड़े जाते।

और पढ़िए – फॉरेन एक्सचेंज के नाम पर फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार

---विज्ञापन---

2021 में विधायक को मारने की रची थी साजिश

पुलिस डकैत केशव गुर्जर की गिरफ्तारी के बाद से ही लगातार एक्शन में है। केशव की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने नरेश गुर्जर और साथी बंटी पंडित को गिरफ्तार किया था। साल 2021 में पुलिस को इनपुट मिला था कि शीशराम और छोटू मलिंगा को मारने की साजिश कर रहे हैं।

इसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की थी। इनपुट के बाद 21 जनवरी 2022 को पुलिस ने प्यारे का पूरा गांव में दबिश देकर केशव के भाई गब्बर और उसके 3 साथियों को गिरफ्तार किया था। हालांकि, कुछ दिनों बाद गब्बर को जमानत मिल गई थी।

और पढ़िएप्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Feb 04, 2023 02:09 PM
संबंधित खबरें