संतोष राजपूत
राजस्थान के धौलपुर जिले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें धौलपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र पाराशर और अन्य बीजेपी के पदाधिकारी एक टोल प्लाजा पर 55 रुपये का टोल टैक्स देने से इनकार करते हुए दिखे। यह घटना बाड़ी-बसेड़ी मार्ग पर स्थित एक टोल प्लाजा की बताई जा रही है। बता दें, वायरल वीडियो एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है। वीडियो में टोल कर्मी अलग-अलग सिफारिशों का हवाला देते हुए दिखे, लेकिन टोल कर्मी अपनी बात पर अड़े रहे और उन्हें नियमों का हवाला देते हुए टोल चुकाने के लिए कहा गया।
राजस्थान के धौलपुर जिले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें धौलपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र पाराशर और अन्य पदाधिकारी एक टोल प्लाजा पर 55 रुपये का टोल टैक्स देने से इनकार करते दिखे #RajasthanNews pic.twitter.com/SvEfqxc20I
— Deepti Sharma (@DeeptiShar24006) April 22, 2025
---विज्ञापन---
लोगों ने दी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं
भाजपा पदाधिकारी ने किसी को फोन भी लगाया। हालांकि टोल कर्मी ने बात नहीं मानी। फोन के बाद भी टोल कर्मी एसपी से बात कराने की बात बोलने लगे। इस घटना का वीडियो वायरल होने पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग इस व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग टोल कर्मियों के नियमों का पालन करने की सराहना कर रहे हैं।
राजस्थान के भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र पाराशर और अन्य बीजेपी के पदाधिकारी एक टोल प्लाजा पर टोलकर्मी को टैक्स देने से मना करते रहे @news24tvchannel #RajasthanNews pic.twitter.com/eldxWLogTR
— Deepti Sharma (@DeeptiShar24006) April 22, 2025
वीडियो गलत तरीके से फैलाया गया- राजू गुर्जर
वहीं, जिला मीडिया प्रभारी राजू गुर्जर के मुताबिक, वीडियो बनाकर गलत तरीके से वायरल किया गया है। गाड़ियां निकल रही थी, अचानक जिसे रोका गया। कोई विवाद नहीं हुआ। वीडियो एक हफ्ते पुराना है, जो अब वायरल कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, बीजेपी के कुछ पदाधिकारी कार से बसेड़ी से धौलपुर वापस लौट रहे थे। रास्ते में टोल से निकलते समय किसी बात को लेकर गाड़ी को रोका गया। वीडियो में टोलकर्मी बात कह रहा है। वहीं, कार सवार एक कार्यकर्ता ने फोन से किसी की बात कराई, लेकिन टोलकर्मी ने उसकी बात को अनसुना कर दिया। इस बीच, टोल लेन में दूसरी गाड़ी आने पर गाड़ी पीछे करने के लिए टोलकर्मी कहते हैं। कार भाजपा पदाधिकारी मुकेश चला रहे थे, लेकिन घटनाक्रम पूरी तरह से साफ नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें- 12 साल की उम्र में शादी; 3 बच्चियों की मां, बाल विवाह रोक बचा रहीं बेटियों की जिंदगी… कौन हैं सोनू कंवर?