Controversy: संसद में सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर चर्चा हुई। इस दौरान राजस्थान में चित्तौड़गढ़ के भाजपा सांसद सीपी जोशी ने एक विवादित (Controversial) बयान दिया। उन्होंने राष्ट्रपति को शबरी और पीएम मोदी को राम बताया।
सीपी जोशी ने कहा, ‘त्रेतायुग में माता शबरी भगवान राम के स्वागत के लिए आतुर थीं। वैसे ही आदरणीय राष्ट्रपति महोदया आज जब संसद में प्रवेश कर रही थीं, तब ऐसा लग रहा था कि उस जैसे प्रभु श्रीराम माता शबरी के स्वागत करने के लिए उनका अभिनंदन करने के लिए संसद के द्वार पर खड़े हैं।’
और पढ़िए –Rajasthan Hindi News: राजस्थान सरकार गरीबों को 300 रुपये में किराए पर देगी सरकारी आवास
दूरदर्शिता के साथ काम कर रहे पीएम मोदी
सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री देश को आगे ले जाने के लिए दूरदर्शिता के साथ काम कर रहे हैं। आज हमारा सौभाग्य है कि पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हम G-20 देशों की अगुवाई कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि G-20 देश सकल घरेलू उत्पाद का 85 फीसदी भागीदारी रखता है। वैश्विका व्यापार की बात करें तो इन देशों की हिस्सेदारी 75 फीसदी है। G-20 देश दुनिया की दो तिहाई आबादी का नेतृत्व करते हैं।
और पढ़िए –Dungarpur: पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने डूंगरपुर के दौरे पर की स्कूटी की सवारी
2019 में बनाया जीत का रिकॉर्ड
2019 के आम चुनाव में सीपी जोशी चित्तौड़ सीट से ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के गोपाल सिंह शेखावत को 5 लाख 76 हजार वोटों से हराया था। मतों के अंतर के हिसाब से यह चित्तौगढ़ सीट के इतिहास की सबसे बड़ी जीत थी। इसके अलावा 2014 के चुनाव में उन्होंने सवा तीन लाख वोटों से जीत पायी थी।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Assembly: राठौड़ और सीपी जोशी में हुई तनातनी, सदन में स्पीकर बोले- मैं अनपढ़ नहीं, सारे नियम जानता हूं
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें