Danish Abrar Car Attacked: के जे श्रीवत्सन, जयपुर: सवाई माधोपुर से विधायक एंव कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार की कार पर सोमवार को कुछ उत्पातियों ने हमला बोल दिया। जानकारी के अनुसार, जयपुर से सवाई माधोपुर जाते वक्त ये हमला हुआ। असामाजिक तत्वों ने मलारना चौड़ बाईपास पर उनकी कार को घेरकर हमला किया।
पुलिस तलाश में जुटी
इस दौरान काले झंडे दिखाकर दानिश अबरार के खिलाफ नारेबाजी की गई। इसके बाद हमला कर गाड़ी के शीशे तोड़ डाले। हालांकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस की सूझबूझ के चलते बड़ी घटना टल गई। पुलिस अब असामाजिक तत्वों की तलाश में जुट गई है। दानिश अबरार ने घटना के बाद फेसबुक पर लाइव आकर इसकी पुष्टि की। विधायक के मुताबिक, जब उनकी कार पर हमला हुआ, उस वक्त उनका परिवार भी साथ में था। उनकी पत्नी और मां भी साथ में थीं।
कांग्रेस विधायक दानिश अबरार की गाड़ी पर हमला
◆ फेसबुक लाइव पर आकर दी जानकारी
---विज्ञापन---◆ मलारना चौड़ सवाईमाधोपुर में हुई घटना #SawaiMadhopur #DanishAbrar #Congress pic.twitter.com/gvsKf1tdkF
— News24 (@news24tvchannel) October 23, 2023
दानिश अबरार ने सोशल मीडिया के जरिए कहा- मैं चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से निवेदन करूंगा कि किसी भी दल के चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी पर हमले न हों। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि ऐसे गुंडा तत्वों को सवाईमाधोपुर से तुरंत खदेड़ा जाए। उन्होंने आगे कहा- मेरी गाड़ी के शीशे तोड़े गए। लोगों को पीटा गया।” उन्होंने कहा- अगर कोई गाड़ी फोड़कर, रास्ता रोककर या गोली मारकर कोई चुनाव जीत सकता है तो ये उसकी सबसे बड़ी भूल होगी।
ये भी पढ़ें: क्या वसुंधरा चुनाव के बाद सीएम बनेगी? राजस्थान के लोगों ने सर्वे में किया बड़ा खुलासा
इस घटना से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें कुछ युवा काले झंडे लहराते हुए उनकी लाल रंग की कार को रोक रहे हैं। हालांकि पुलिस ने भी मुस्तैदी दिखाते हुए किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोक लिया।