CM Ashok Gehlot Target on BJP: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है। इस बार राज्य के लोगों ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस साल के विधानसभा चुनाव की वोटिंग ने साल 2018 का रिकोर्ड तोड़ दिया है। राजस्थान में चुनाव खत्म होने के बाद सीएम अशोक गहलोत चुनाव प्रचार तेलंगाना रवाना हो गए है। हालांकि, तेलंगाना के लिए निकलने से पहले सीएम अशोक गहलोत ने मीडिया ने बात की। इस दौरान उन्होंने राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा पर जमकर हमला किया। सीएम गहलोत ने कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा ने सिर्फ जनता को भड़काने का काम किया है।
राजस्थान में रिपीट होगी सरकार
राज्य में सरकार विरोधी लहर को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि विधानसभा चुनाव में लोगों के वोटिंग प्रतिशत से एक बात तो साबित होती है कि राज्य में सरकार विरोध में किसी तरह की कोई लहर नहीं है। बड़े-बड़े एक्सपर्ट मानना है कि राजस्थान देश का पहला राज्य है जहां चुनाव के अंदर एन्टी इनकंबेंसी बिल्कुल नहीं है और मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई पॉइंट ही नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं पहले भी कई राज्यों में गया, कहीं भी ऐसी स्थिति नहीं देखी, जहां मुख्यमंत्री की पापुलैरिटी इतनी ज्यादा एक्स्ट्राऑर्डिनरी रही हो। सीएम ने कहा कि यहीं, वो 2 मजबूत फेक्टर जो हमारे पक्ष में हैं, ऐसे में भला राज्य के फिर से हमारी सरकार क्यों नहीं बनेगी।
लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel
भाजपा ने जनता को भड़काया
चुनाव में केंद्रीय मंत्रियों की भाषण को लेकर सीएम गहलोत ने कहा कि भाजपा ने धर्म और सनातन का कैंपेन चलाकर लोगों को भड़काने की कोशिश की थी। चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और राजस्थान के नेताओं ने खूब धार्मिक कार्ड खेला, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्री तक सभी चुनावी रैली में भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे। हालांकि, लोग उनके भड़काने में नहीं आए और सब कुछ शांति से निपट गया। इसके लिए मैं अपने प्रदेश की जनता का आभारी हूं।