राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार अलसुबह भारी बवाल हो गया। जिले के चौमू कस्बे में एक मस्जिद के बाहर पड़े पत्थर हटाने पर विवाद शुरू हुआ। ट्रैफिक सुधार के लिए सड़क किनारे पत्थर हटाए गए थे। इसके बाद रेलिंग लगानी शुरू हुई। इस पर मामला बिगड़ गया। प्रशासन और मुस्लिम समुदाय के बीच बैठक में सहमति भी बनी थी। लेकिन सुबह करीब 3 बजे कुछ आराजकतत्वों ने पुलिस पर हमला कर दिया। हालात बिगड़ने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। साथ ही प्रशासन ने 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया है।
जयपुर के चौमू में बस स्टैंड के पास एक मस्जिद बनी है। मस्जिद के बाहर सड़क किनारे सालों से पत्थरों का ढेर लगा है। इससे ट्रैफिक को काफी दिक्कत होती थी। दिनभर की जाम की समस्या होती है। चौमूं थाना पुलिस और मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों ने हाल ही में बैठक की थी। इस बैठक में जनता को राहत दिलाने के लिए पत्थरों को हटाने पर सहमति बनी थी।
बीती शाम समुदाय के नेताओं की मौजूदगी में पत्थर हटाने का काम पूरा हो गया। आधी रात में कुछ लोगों ने पत्थरों से खाली हुई जगह पर रेलिंग लगाना शुरू कर दिया। इसकी भनक पुलिस को लगी तो पुलिस वहां पहुंची। अराजकतत्वों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इसमें 6 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: नागौर में क्रिसमस समारोह के दौरान हंगामा, निजी स्कूल में घुसकर तोड़फोड़; हिरासत में 3 युवक
देखते ही देखते मामूली विरोध ने उग्र रूप ले लिया। बस स्टैंड क्षेत्र में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस को निशाना बनाकर पथराव शुरू कर दिया। हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस को गोले दागे। क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद
जयपुर संभाग के पुलिस कमिश्नर पूनम ने पत्र जारी कर चौमू में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। कानून व्यवस्था की स्थिति के देखते हुए लोक सुरक्षा अथवा लोक आपात के लिए कमिश्नर ने इंटरनेट सेवा सस्पेंड कर दी। 26 दिसंबर सुबह 7 बजे से लेकर 27 दिसंबर सुबह 7 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा।
यह भी पढ़ें: अरावली को ‘बचाने’ नहीं ‘बेचने’ की तैयारी? गहलोत का बड़ा आरोप, बोले- केंद्र की मंशा हुई उजागर










