---विज्ञापन---

राजस्थान

Bhilwara: हनुमान बेनीवाल बोले- ‘मेरी सरकार बनी तो बजरी माफिया नाम की चिड़िया पैदा नहीं होगी’

Bhilwara: नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मंगलवार को भीलवाड़ा में बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया और रैली निकाली। बेनीवाल ने कहा खान घोटाले के बाद सबसे बड़ा घोटाला बजरी का है। इससे पहले बेनीवाल ने मिर्च मंडी में आयोजित सभा में कहा कि मेरी सरकार आई, मैं सरकार का हिस्सेदार […]

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jun 21, 2023 13:36
Bhilwara, Hanuman Beniwal Roar Against Gravel Mafia

Bhilwara: नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मंगलवार को भीलवाड़ा में बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया और रैली निकाली। बेनीवाल ने कहा खान घोटाले के बाद सबसे बड़ा घोटाला बजरी का है। इससे पहले बेनीवाल ने मिर्च मंडी में आयोजित सभा में कहा कि मेरी सरकार आई, मैं सरकार का हिस्सेदार बना या मेरी सरकार बनी तो बजरी माफिया नाम की नई चिड़िया राजस्थान में पैदा नहीं होगी।

प्रशासन ड्रोन सर्वे कराकर नदियों की वास्तविक स्थिति पता करें

नागौर सांसद ने कहा कि जो बजरी का ट्रक 4-5 हजार रुपए में आता था वो अब 40 हजार रुपए में मिल रहा है। मैंने बजरी वाले को माफिया कहा तो लोगों को तकलीफ हुई लेकिन जो सच है वो बना रहेगा। बजरी माफिया 500 रुपए टन की रेट ले रहे हैं, इसे कम करवाऊंगा। नदियों में 20-20 मीटर गहरे गड्ढे हैं। प्रशासन भीलवाड़ा जिले का ड्रोन सर्वे कराकर नदियों की वास्तविक स्थिति का पता करें।

---विज्ञापन---

वसुंधरा आज मायुषी की जिंदगी जी रही हैं

बेनीवाल ने अपने भाषण में पेपर लीक के मामले को भी उठाया। उन्होंने अपनी सभा में कहा कि अवैध राॅयल्टी के नाकों को हटाने, लीज के नाम पर अवैध स्टाॅक करके राजस्व हानि पहुंचाने समेत कई मुद्दे उठाए। इस दौरान बेनीवाल ने वसुंधरा राजे पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वसुंधरा को सात-समंदर पार ललित मोदी के पास कोई गजेंद्र सिंह या ओम बिड़ला ने नहीं भेजा। वे तो बेनीवाल की वजह से वहां गई। वसुंधरा ने मेरे गार्ड, पासपोर्ट और हथियार ले लिए लेकिन मैंने इसकी चिंता नहीं की। आज वे मायुषी की जिदंगी जी रही हैं।

बेनीवाल ने बीजेपी के सांसदों को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि भीलवाड़ा सांसद बहेड़िया मिलते हैं लेकिन मस्ती में मस्त रहते हैं। ज्यादा बोले तो टिकट कट जाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा के सांसद किसी मामले में तफतीश तक नहीं करवा सकते हैं और नही कोई गाड़ी छुड़वा सकते हैं।

First published on: Jun 21, 2023 01:36 PM

संबंधित खबरें