Bhilwara: भीलवाड़ा के लुहारिया और मांडल की घटना के विरोध में मंगलवार को हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। संगठन से जुड़े कार्यकर्ता मांडल में तेजाजी चौक के पास इकट्ठा हुए और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यकर्ता रैली करते हुए एसपी ऑफिस का घेराव करने वाले थे लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया। मामले को बढ़ता देख आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं से समझाइश करने लगे। तेजाजी चौक पर प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर समेत कई भाजपा नेता भी मौजूद हैं।
मांडल चौक पर भारी पुलिस बल तैनात
दोनों ही मामलों में कार्रवाई की मांग को लेकर हिंदू संगठन मंगलवार को तेजाजी चौक से भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट तक विरोध रैली निकालने जा रहे थे। रैली के कस्बे में प्रवेश करने से पहले पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद कार्यकर्ता उग्र हो गए और नारेबाजी शुरु कर दी। इसके बाद भीलवाड़ा एएसपी विमलसिंह और मांडल एसडीएम मौके पर पहुंचे। फिलहाल मांडल चौक पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात हैं। वहीं आक्रोशित कार्यकर्ता मौके पर ही धरना देकर बैठे हैं।
इन घटनाओं का हो रहा विरोध
बता दें कि मांडल कस्बे में शुक्रवार को बड़ा मंदिर की बेवान की सवारी निकालते समय समुदाय विशेष के लोगों ने पत्थरबाजी की थी। इसके बाद कस्बे में तनाव बढ़ गया। मांडल पिछले 2 दिनों से भारी पुलिस जाब्ता तैनात है। वहीं लुहारिया में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 8वीं कक्षा की छात्रा के पानी की बोतल में पेशाब मिलाने और आपत्तिजनक शब्द लिखी पर्ची बैग में डालने के बाद सोमवार को दो समुदाय आमने-सामने आ गए थे।
ये भी देखेंः










