---विज्ञापन---

राजस्थान

Barmer: बजरी माफिया के खिलाफ हनुमान बेनीवाल की हुंकार रैली, कलेक्ट्रेट में दिया धरना, रात 1 बजे मांगों पर बनी सहमति

Barmer: आरएलपी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को बाड़मेर की धोरीमन्ना तहसील पर बजरी माफिया के खिलाफ जन हुंकार रैली की। रैली में तय समय पर देरी से पहुंचे बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में 28 साल से जनता की लड़ाई लड़ रहा हूं। मुझे भाजपा ने धोखा दिया था और वसुंधरा […]

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jun 25, 2023 13:24
Barmer, Hanuman Beniwal aginst gravel mafia

Barmer: आरएलपी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को बाड़मेर की धोरीमन्ना तहसील पर बजरी माफिया के खिलाफ जन हुंकार रैली की। रैली में तय समय पर देरी से पहुंचे बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में 28 साल से जनता की लड़ाई लड़ रहा हूं। मुझे भाजपा ने धोखा दिया था और वसुंधरा ने मेरा टिकट काट दिया था। आगामी चुनाव में आरएलपी कांग्रेस और बीजेपी के साथ मजबूती से लड़ेगी।

रात 1 बजे बनी सहमति

रैली को संबोधित करने के बाद बेनीवाल रात 9 बजे अपने समर्थकों के साथ धोरीमन्ना से बाड़मेर कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां पर बेनीवाल धरना देकर बैठ गए। इसके बाद रात 1 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में जिला अधिकारी अरुण पुरोहित और एसपी दिंगत आनंद ने काफी देर तक वार्ता की। लेकिन मांगों पर सहमति नहीं बनी।

---विज्ञापन---

इसके बाद सांसद एक बार फिर धरने पर बैठ गए। इसके एडीएम और एएसपी ने धरने पर बैठे बेनीवाल को एक बार फिर वार्ता के लिए राजी किया। इसके बाद रात 1 बजे कलेक्टर और एसपी कलेक्ट्रेट के बाहर आए और कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। इसके बाद धरना समाप्त हुआ।

इन मांगों पर बनी सहमति

वार्ता में अवैध और फर्जी रवाना को लेकर खनिज विभाग ने एसपी को एफआईआर दर्ज करवाने के लिए लिखने, अवैध नाके हटाने व कर्मचारियों को सत्यापित करने, बजरी स्टाॅक व खातेदारी भूमि में खनन के लिए विजिलेंस से जांच करवाने, बजरी दर कम करने के लिए खनिज विभाग कलेक्टर के माध्यम से सरकार को प्रस्ताव भेजने समेत विभिन्न मांगों पर सैद्धांतिक सहमति बनी।

28 साल से जनता की लड़ाई लड़ रहा हूं

इससे पहले रैली को संबोधित करते हुए बेनीवाल ने कांग्रेस-बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। मुझे भाजपा ने धोखा दिया और वसुंधरा ने मेरी टिकट काट दी थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 28 साल से जनता की लड़ाई लड़ रहा हूं। उन्होंने कहा कि बाड़मेर से मेरा पूर्व जन्म का रिश्ता है जो निभा रहा हूं। उन्होंने आगामी चुनाव में किसान के बेटों को विधानसभा में भेजना ही मेरा टारगेट है।

बेनीवाल ने कहा कि हमने बजरी माफिया के खिलाफ बाड़मेर से लड़ाई शुरू की थी। उन्होंने कहा कि बजरी माफिया का राजस्थान में पूरा ऑपरेशन ही कर दूंगा। यह सबसे बड़ा घोटाला है। जरूरत पड़ी तो ईडी ऑफिस का घेराव करेंगे। बेनीवाल ने इसको जातिवाद से जोड़ने पर कहा कि बजरी माफिया घोषणा कर दे कि समाज विशेष की बजरी फी्र में दूंगा तो मैं आंदोलन वापस ले लेता हूं।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jun 25, 2023 01:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें