Barmer: राजस्थान के बाड़मेर में झोपड़ी में खेल रहे तीन बच्चों की आग लगने से मौत हो गई। आग लगने की सूचना पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे। तब तक तीनो बच्चों की मौत हो गई। मामला बाड़मेर के नागाणा स्थित बांदरा गांव का है।
दोपहर करीब तीन बजे लगी थी आग
बुधवार दोपहर करीब तीन बजे खेत में बने झोपड़ी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते लपटें उठने लगी। गांव वाले लपटों को देखकर झोपड़ी के पास पहुंचे। लेकिन तब तक झोपड़ी जलकर राख हो चुकी थी। मृतक बच्चों के परिजनों ने बताया कि हम लोग पड़ोस के गांव में शादी समारोह में गए हुए थे। दोपहर करीब तीन बजे झोपड़ी में आग लग गई थी।
और पढ़िए –Barmer: एक साथ खेल रहे तीन बच्चे जिंदा जले, मरने वालों में सगे भाई-बहन, ऐसे हुआ हादसा
मृतक बच्चों में दो सगे भाई बहन
झोपड़ी में धुआं निकलता देख वहां से गुजर रहे बच्चे चिल्लाने लगे। ग्रामीण भागकर मौके पर पहुंचे। झोपड़ी के गेट की तरफ आग लगने बच्चे बापहर नहीं निकल पाए। रेत व पानी की बाल्टियां लाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। आग लगने के कारणाों का खुलासा नहीं हो पाया। गांव के लोगों ने बताया कि मृतक बच्चों में दो बच्चे तो सगे भाई-बहन थे। दोनों मां के साथ रहते थे। इनके पिता की मृत्यु हो चुकी थी।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें