Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

Barmer: एक साथ खेल रहे तीन बच्चे जिंदा जले, मरने वालों में सगे भाई-बहन, ऐसे हुआ हादसा

Barmer: राजस्थान के बाड़मेर (Barmer) में बुधवार को दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। यहां एक साथ खेल रहे तीन बच्चे जिंदा जल गए। इसके बाद मृतकों के परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद मोर्चरी में रखवाया है। घर से 500 मीटर की दूरी पर खेल रहे थे […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Feb 9, 2023 11:36
Share :
UP News, Meerut News, Crime News, Meerut Husband Wife, Uttar Pradesh News
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Barmer: राजस्थान के बाड़मेर (Barmer) में बुधवार को दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। यहां एक साथ खेल रहे तीन बच्चे जिंदा जल गए। इसके बाद मृतकों के परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद मोर्चरी में रखवाया है।

घर से 500 मीटर की दूरी पर खेल रहे थे बच्चे

यह हादसा नागाणा थाना क्षेत्र का है। सांसियो की बस्ती बांदरा निवासी हाकम सिंह का बेटा सरूपी (4 साल) और मिठडा, रुकमा निवासी हिंगोल सिंह का बेटा अशोक सिंह (2 साल) और बेटी रुकमा (7 साल) आपस में एक घासफूस की झोपड़ी में खेल रहे थे। ये सभी अपने-अपने घर से 500 मीटर की दूरी पर थे।

दोपहर में अचानक झोपड़ी में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कोई बच्चों को बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। गांववालों ने आग को बुझाने की कोशिश की। दमकल विभाग को भी सूचित किया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया, तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी।

पिता की हो चुकी थी मौत, अब परिवार में एक बेटा बचा

बता दें कि रुकमा और अशोक भाई-बहन थे। पिता हिंगोल की 4 साल पहले मौत हो चुकी है। दोनों का एक और भाई है, जो अपने ननिहाल में रहता है।

यह भी पढ़ें: Hanuman Beniwal: संसद में बोले नागौर सांसद बेनीवाल- राजस्थान में बीजेपी नहीं निभा पाई विपक्ष की भूमिका

First published on: Feb 08, 2023 06:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें