---विज्ञापन---

राजस्थान

घायल पुलिसकर्मियों को लेकर जा रही एंबुलेंस हॉस्पिटल की दीवार से भिड़ी, वीडियो हो रहा वायरल

राजस्थान के बालोतरा में दो कारों की टक्कर में 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें जोधपुर ले जा रही एंबुलेंस भी अस्पताल की दीवार से टकरा गई। ASP गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

Updated: Apr 4, 2025 17:13

राजस्थान के बालोतरा में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां पहले दो कारों की टक्कर में 5 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद जब घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा था, तब उन्हें ले जा रही एंबुलेंस भी अस्पताल की दीवार से टकरा गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह हादसा बालोतरा के बायतू इलाके में एनएच-125 पर हुआ, जहां दो कारों के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर में एएसपी सहित 5 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को पहले बायतू सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जोधपुर रेफर कर दिया गया। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि सभी पुलिसकर्मी कार में ही फंस गए थे। वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को कार से निकालकर अस्पताल भिजवाया गया।

---विज्ञापन---

अस्पताल की दीवार से टकराई एबुलेंस

हालांकि, इसके बाद एक और हादसा हो गया। घायलों को जोधपुर ले जा रही एंबुलेंस अस्पताल की दीवार से टकरा गई। एंबुलेंस के बेकाबू होकर दीवार से टकराने के कारण एएसपी गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि अस्पताल की दीवार टूट गई और एंबुलेंस भी क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

यहां देखें वीडियो

कैसे हुआ हादसा?

दरअसल, घायलों को बालोतरा से जोधपुर लाने के लिए दो पुलिस वाहनों को एंबुलेंस के आगे-पीछे लगाया गया था, ताकि रास्ता साफ रखा जा सके। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि अस्पताल के गेट पर पहुंचने के बाद भी एंबुलेंस की रफ्तार काफी तेज थी। जैसे ही वह अस्पताल के रैंप पर चढ़ी, वह अनियंत्रित होकर सीधे ट्रॉमा वार्ड की दीवार से जा टकराई।

यह भी पढ़ें : ट्रेन के नीचे गिरा कुत्ता, क्या बच पाई जान, कहां हुआ हादसा?

बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के चलते ड्राइवर समय पर एंबुलेंस को मोड़ नहीं सका, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। एंबुलेंस के रुकते ही उसमें मौजूद सभी घायलों को तुरंत अस्पताल के अंदर ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

First published on: Apr 04, 2025 05:13 PM

संबंधित खबरें