---विज्ञापन---

राजस्थान

पाकिस्तान गई अंजू पर अब उसके पति ने दर्ज करवाई FIR, ये लगाए आरोप

Anju Fatima Nasrullah Love Story: राजस्थान के अलवर से पाकिस्तान गई अंजू के खिलाफ उसके पति अरविंद ने भिवाड़ी के फूलबाग थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को दी शिकायत के अनुसार अंजू बिना तलाक लिए पाकिस्तान के नसरुल्लाह से निकाह कर लिया। नसरुल्लाह पर निकाह के लिए उकसाने, फोन पर धमकाने समेत कई आरोप […]

Author Published By : Rakesh Choudhary Updated: Apr 17, 2024 17:13
Anju Fatima Nasrullah Love Story

Anju Fatima Nasrullah Love Story: राजस्थान के अलवर से पाकिस्तान गई अंजू के खिलाफ उसके पति अरविंद ने भिवाड़ी के फूलबाग थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को दी शिकायत के अनुसार अंजू बिना तलाक लिए पाकिस्तान के नसरुल्लाह से निकाह कर लिया। नसरुल्लाह पर निकाह के लिए उकसाने, फोन पर धमकाने समेत कई आरोप लगाए गए हैं।

मामले में डीएसपी सुजीत शंकर ने बताया कि इसमें कानून के हिसाब से जो भी कार्रवाई करनी पड़ेगी वह की जाएगी। उन्होंने बताया कि अरविंद ने शुक्रवार रात 9 बजे फूलबाग थाने में मामला दर्ज करवाया है। आईपीसी की धारा 494, 500, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सुजीत शंकर ने बताया कि अंजु को पाकिस्तान से भारत लाने के लिए जो भी कार्रवाई करनी पड़ेगी की जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर जांच एजेंसियों की भी मदद ली जाएगी।

---विज्ञापन---

जानें क्या है पूरा मामला

बता दें कि 20 जुलाई को अंजू अपने प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान के पेशावर गई थी। इसके बाद वहां अंजू ने नसरुल्लाल से निकाह कर लिया। इस दौरान अंजू ने अपना नाम फातिमा रख लिया है। अंजू का परिवार बलिया का रहने वाला है। वहीं अंजू का पीहर ग्वालियर एमपी में है। दोनों की शादी 2007 में हुई। शादी के बाद दोनों रोजगार की तलाश में भिवाड़ी आ गए। यहां पर दोनों अलग-अलग प्राइवेट कंपनी में काम करने लगे।

ये भी देखेंः

---विज्ञापन---

(lapeerhealth)

First published on: Aug 06, 2023 12:10 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.